'उसे थप्पड़ जरुर मारुंगा', एक्टर पर क्यों इतने भड़के मीका सिंह, सोनू निगम के लिए भी कही ये बात

Mika Singh On KRK and Sonu Nigam: सिंगर मीका सिंह ने अब एक पॉडकास्ट में कहा है कि वो केआरके को एक बार जरुर थप्पड़ मारेंगे. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.

Mika Singh On KRK and Sonu Nigam: सिंगर मीका सिंह ने अब एक पॉडकास्ट में कहा है कि वो केआरके को एक बार जरुर थप्पड़ मारेंगे. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mika Singh got angry at krk he said I will definitely slap him singer also talk about sonu nigam .....

Mika Singh On KRK and Sonu Nigam

Mika Singh On KRK and Sonu Nigam: मीका सिंह का नाम टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है. वहीं अक्सर मीका सिंह अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मीका सिंह ने केआरके के दुबई वाले घर पर जाने के बारे में बात की थी. वहीं इसके KRK ने एक वीडियो शेयर करके मीका को काफी उलटी सीधी बाते कही थी. ऐसे में अब मुका सिंह ने इसका जवाब दिया है. वहीं उन्होंने सोनू निगम को लेकर भी बात की है. आइए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

केआरके को जरूर मारूंगा थप्पड़

आपको बता दें कि मीका सिंह ने हाल में एक पॉडकास्ट में अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बाते की हैं. वहीं सिंगर ने इस दौरान इंडस्ट्री को लेकर भी बात की है. बता दें, केआरके के बयान के बारे में सुनकर मीका सिंह ने कहा कि वो केआरके को एक थप्पड़ जरुर मारेंगे. मीका ने कहा, 'केआरके ने मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि मीका एक गधा है, वो अनपढ़ है बदतमीज़ है, फिर भी वो खुद को सिंगर कहता है. उसने मेरे साथ बदतमीजी की. अगले दिन क्या हुआ उसे याद नहीं है. वो मुझसे दुबई मिला था और कई दिनों तक मुझे फोन करता रहा. इसलिए मैंने उसे घर बुलाया था.

मीका ने कहा, 'केआरके मुझसे बहुत अच्छा लगता है जो शक शो आता है. वो गालियां देता है, लेकिन आजकल वो चीज आम हो गई. कहीं न कहीं वो अपना शो बहुत अच्छा चलता है और  70% उसकी बातें कई बार सही हो जाती है.' उन्होंने आगे कहा-  'मैंने उसे मैसेज में कहा था- 'तू जब भी मुझे मिलेगा भाई एक मेरा ड्यू है और मैं चाहे मीडिया के सामने मारूं या अकेले भी मारूं. बट एक स्लैप तो मैं जरूर मारूंगा. वो तेरी गलती क्या है? तुझे मिलकर बताऊंगा.'

सोनू निगम ने फील कराया छोटा

वहीं मीका से जब ये पूछा गया कि क्या आपको कभी किसी ने छोटा महसूस करवाया है? इसपर मीका ने जवाब देते हुए कहा, 'एक बार सोनू भाई ने एक टॉप 10 लिस्ट बनाई थी कि सबसे बढ़िया कौन गाता है? जो बढ़िया गाता है उनको वो 10 नंबर देंगे. उन्होंने रेहमान सर को दो नंबर दिए. मीका सिंह को उन्होंने एक नंबर दिया.' 

इसके आगे मीका ने कहा, 'मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने मेरी तारीफ की. मैंने ट्वीट किया कि थैंक यू, थैंक यू भाई, आपने मुझे नंबर वन सिंगर बोला. उसके बाद मेरी टीम ने बोला कि नहीं-नहीं वो कुछ और बोल रहे हैं. तब मैंने कहा कि नंबर वन पर तो है ना या. वो अगर 10 बोलते तब भी मैं वन पे था, और वन पे बना दिया. तो मैं इतना उसको वो गुस्से में नहीं लेता कभी.

ये भी पढ़ें: 'मैं खूबसूरत थी, मेरे पास उससे ज्यादा अवॉर्ड थे', शर्मिला टैगोर संग दुश्मनी पर Mumtaz ने कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonu Nigam latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mika Singh Mika Singh Controversy Sonu Nigam Controversy KRK Mika Singh news Bollywood Actor KRK bollywood singer Sonu Nigam
      
Advertisment