'मैं खूबसूरत थी, मेरे पास उससे ज्यादा अवॉर्ड थे', शर्मिला टैगोर संग दुश्मनी पर Mumtaz ने कही ये बात

Mumtaz and Sharmila Tagore: आपको बता दें कि मुमताज ने शर्मिला टौगोर संग लड़ाई को लेकर बात की है. जी हां, मुमताज ने कहा कि पता नहीं लोगों को ऐसा क्यों लगता है. मैं उनसे बिल्कुल नहीं जलती थी.

Mumtaz and Sharmila Tagore: आपको बता दें कि मुमताज ने शर्मिला टौगोर संग लड़ाई को लेकर बात की है. जी हां, मुमताज ने कहा कि पता नहीं लोगों को ऐसा क्यों लगता है. मैं उनसे बिल्कुल नहीं जलती थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mumtaz said  this I was beautiful I had more awards than her on rivalry with Sharmila Tagore........

Mumtaz and Sharmila Tagore

Mumtaz and Sharmila Tagore: बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज और शर्मीला टैगोर का नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. जी हां, दोनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं दोनों एक्ट्रेसेस को लेकर कई बार कैट फाइट की खबरें भी सुर्खियों में आती रहती थीं. शर्मीला और मुमताज के बीच की दुश्मनी कई बार चर्चाओं में रही है. वहीं अब जाकर मुमताज ने इसपर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं था. आइए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

मुझे अवॉर्ड ज्यादा मिले- मुमताज

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में बात करते हुए मुमताज ने कहा, 'दुश्मनी किस बात की. शर्मिला से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. वो अपने समय में टॉप पर थीं. मेरे पास उससे ज्यादा अवार्ड हैं. आप मेरे अवॉर्ड काउंट कर सकते हैं. उसे एक-दो पिक्चर ज्यादा मिली. लेकिन मुझे अवॉर्ड ज्यादा मिले. देखने में मैं भी खूबसूरत थी. वो भी खूबसूरत थी तो जलन किस बात की. मैं कभी भी उससे जलती नहीं थी. मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसा क्यों कहा कि हमारे बीच दुश्मनी थी. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों था.'  

शर्मिला टौगोर को नहीं किया फोन

वहीं जब मुमताज से ये सवाल किया गया कि सैफ पर जब अटैक हुआ तो क्या आपने शर्मीला को कॉल किया? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'नहीं, कितने लोग मरे गए. मैंने किसी को कॉल नहीं किया. क्योंकि मुझे काम छोड़े 50 साल से ज्यादा हो गया है. मैं लंदन, केन्या, युगांडा में रहती हूं. जहां भी मेरे पति जाते हैं. मुंबई तो मैं 6 महीने में एक बार आती हूं क्योंकि मेरा जन्म यहां हुआ और मुझे इंडिया पसंद है. मैं आज जो भी हूं वो इंडिया की वजह से हूं. इंडिया में सभी मुझसे बेहद प्यार करते हैं.' 

वहीं मुमताज ने ये भी कहा कि, 'मैं कभी भी शर्मीला के कलोज नहीं रही हूं. हमारे बीच दोस्ती नहीं थी. हम अपने-अपने जोन में थे. हमने सावन की घटा में काम किया. फिल्म में वो हीरोइन थी और मैं साइड हीरोइन थी. मेरे पास कोई और च्वॉइस नहीं थी. मेरा तो छोटा-मोटा रोल था. फिल्म में हमारे बहुत सीन थे साथ में.'

ये भी पढ़ें: 'Raid 2' BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारा रेड, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news sharmila tagore हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mumtaz actress sharmila tagore Sharmila Tagore Career sharmila tagore Film mumtaz actress sharmila tagore news Mumtaz and Sharmila Tagore
      
Advertisment