/newsnation/media/media_files/2025/08/17/shahrukh-khan-ask-session-on-x-yujar-gave-advice-to-shahrukh-you-are-old-now-take-retirement-2025-08-17-19-40-02.jpg)
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. जी हां, वो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फैंस के साथ #AskSRK सेशन करते हैं, जिसमें मजेदार सवाल-जवाब का सिलसिला चलता है. वहीं 16 अगस्त को भी शाहरुख ने ऐसा ही एक चैट सेशन रखा, जिसमें एक यूजर ने उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दे डाली. लेकिन शाहरुख ने अपने खास अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उनके अंदाज की खूब तारीफ हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स.
'स्टारडम का बोझ अच्छे से झेल रहा हूं'
एक यूजर ने शाहरुख से उनके कंधे की चोट के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, स्टारडम का बोझ बहुत अच्छे से झेल रहा हूं...हा हा. मेरे दोस्त, ये ठीक हो रहा है. पूछने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.' गौरतलब है कि हाल ही में जब शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला, तो उन्होंने एक थैंक यू वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो स्लिंग पहने नजर आए थे.
रिटायरमेंट की सलाह पर SRK का तगड़ा पलटवार
वहीं सेशन के दौरान एक यूजर ने लिखा, 'भाई अब उम्र हो गई, रिटायरमेंट ले लो… दूसरों को भी मौका दो.' इस पर शाहरुख ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'भाई तेरे सवालों का बचपन जब चला जाए... फिर कुछ अच्छा सा पूछना. प्लीज़ तब तक टेम्पररी रिटायरमेंट में रह.' ऐसे में उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने उनके ह्यूमर की खूब सराहना की.
Bhai Tere sawaalon ka bachpana jab chala jaaye…Phir kuch acchha saa puchna! Tab tak temporary retirement mein reh please. https://t.co/56hKhyC6zo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
आर्यन खान की सीरीज और नेटफ्लिक्स पर भी किया मजाक
इसके अलावा, एक फैन ने जब शाहरुख से उनके बेटे आर्यन खान की आने वाली सीरीज के बारे में पूछा कि उसका मटीरियल कब आएगा, तो उन्होंने लिखा, 'इतने सारे लोग पूछ रहे हैं इसलिए नेटफ्लिक्स को बताना होगा... बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है.'
उन्होंने नेटफ्लिक्स को टैग करते हुए पूछा, 'तुम क्या कर रहे हो??' इस पर नेटफ्लिक्स ने भी शानदार जवाब दिया, बेटे का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप की परमिशन चाहिए थी. First Look जल्द आएगा.' वहीं आपको बता दें कि आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला वीडियो आज सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना ने सरेआम खोल दिया था इस एक्ट्रेस का ब्लाउज, खूब चर्चा में आया था ये बोल्ड सीन