चुप! तेरे बाप का राज है क्या? अपने ही बेटे पर आखिर क्यों भड़के शाहरुख खान, असलियत जान नहीं होगा यकीन

Shahrukh khan viral video: शाहरुख खान इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वो एक्टिंग करते दिख रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह डायरेक्टर की डायरेक्शन से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि ऑन कैमरा ही उनपर चिल्लाने लग जाते हैं. जानिए क्या है माजरा?

Shahrukh khan viral video: शाहरुख खान इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वो एक्टिंग करते दिख रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह डायरेक्टर की डायरेक्शन से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि ऑन कैमरा ही उनपर चिल्लाने लग जाते हैं. जानिए क्या है माजरा?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-04-Feb-2025-09-45-AM-3448

अपने ही बेटे पर शाहरुख खान क्यों भड़के?

Shahrukh khan viral video: बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 33 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने सिनेमा जगत को कई बेजोड़ फिल्में दीं और उनका योगदान सराहनीय रहा. इसके लिए किंग खान अब तक कई खास अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं. वहीं अब उनके नक्शे कदम पर उनके दोनों बच्चे आर्यन और सुहाना भी चल पड़े हैं. जहां एक तरफ सुहाना 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू कर चुकी हैं तो वहीं अब आर्यन डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

Advertisment

आर्यन खान के शो का अनाउंसमेंट वीडियो हुआ जारी 

आर्यन खान अपनी पहली सीरीज 'The Ba**ds of Bollywood' के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में 'The Ba**ds of Bollywood' का टीजर जारी किया गया है, जिसे किंग खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी वीडियो में शाहरुख खान नए-नवेले डायरेक्टर यानि कि अपने बेटे आर्यन को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. जानिए क्यो? 

अपने ही बेटे पर शाहरुख खान क्यों भड़के?

दरअसल, सामने आए टीजर वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान एक डायलॉग बोलना शुरू करते हैं, 'पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन...' इतने पर डायरेक्टर उन्हें रोक देता है जो एक और टेक को कहता है. इसके बाद डायरेक्टर किंग खान को एक के बाद एक डायरेक्शन देते हुए बोलते है कि एक और टेक एक और टेक.. ये सिलसिला लगातार कुछ देर तक चलता है. हालांकि इसी बीच अचानक शाहरुख खान को गुस्सा आ जाता है और वह आर्यन पर नाराज हो जाते हैं और चिल्लाते हुए बोलते हैं, चुप! "तेरे बाप का राज है क्या?" इस पर, कैमरे के पीछे छिपे आर्यन खान स्माइल देते हुए कहते हैं "हां." अब सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इवेंट में किंग खान ने की बेटे की तारीफ

वहीं नेटफ्लिक्स के इवेंट में भी शाहरुख खान ने आर्यन की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि "आर्यन ने इस पर बहुत मेहनत की है और सिर्फ वही नहीं, बिलाल, मानव, अंकित, देव और कई लोग हैं जिन्होंने सालों से इस सीरीज में अपना योगदान दिया है. कड़ी मेहनत तभी रंग लाती है जब दर्शकों का मनोरंजन होता है." इसके साथ ही इस दौरान शाहरुख ने फैंस से अपने बच्चों को प्यार देने की गुजारिश की था. उन्होंने कहा कि  'मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी एक एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको अगर दुनिया 50 प्रतिशत प्यार भी दे दे, जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा.'  

ये भी पढ़ें- सुपरहिट एक्ट्रेस शादीशुदा मर्द संग इश्क कर हुईं बदनाम, खाया बॉयफ्रेंड की पत्नी से ऐसा थप्पड़ की बर्बाद हो गया करियर

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan latest entertainment news Aryan Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें netflix Aaryan Khan bollywood latest news in hindi aryan khan new show shah rukh khan aryan khan new show aryan khan netflix show the bads of bollywood
      
Advertisment