सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का दावा- शाहरुख-गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा 'नकली' पनीर, रेस्त्रां टीम ने दिया ये रिएक्शन

Gauri Khan Restaurant: हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के टोरी रेस्टोरेंट को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है.

Gauri Khan Restaurant: हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के टोरी रेस्टोरेंट को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan and Gauri Khan restaurant served fake paneer this youtuber shocking claims on torii now team responds .......

Image Source Social Media

Gauri Khan Torii Restaurant: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान टॉप बिजनेस वुमन की लिस्ट में शुमार है. वहीं गौरी मुंबई में अपना एक रेस्तरां भी चलाती हैं, जिसका नाम 'टोरी' है. उनके इस रेस्तरां में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां अक्सर लंच या डिनर पर आती रहती हैं. लेकिन इसी बीच गौरी खान के रेस्तरां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके चलते ये चर्चा में आ गया है. जी हां, वायरल हो रही वीडियो में एक इन्फ्लुएंसर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

इन्फ्लुएंसर ने किया चौंकाने वाला दावा 

Advertisment

हाल ही में गौरी खान के रेस्तरां को लेकर इन्फ्लुएंसर ने ऐसा दावा कर दिया है, जिसके बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं. आपको बता दें कि यूट्यूबर सार्थक सचदेवा बुधवार को कई मशहूर रेस्टोरेंट्स में दौरा करने पहुंचे थे. वो ये जानना चाहते थे कि कौन सा रेस्टोरेंट अच्छा पनीर लोगों की थाली में परोस रहा है और कौन नकली पनीर का इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट्स का भी दौरा किया. 

क्या टोरी में परोसा जा रहा नकली पनीर?

रेस्टोरेंट्स में उन्होंने पनीर के बने हुए आइटम्स का ऑर्डर किया और उनका टेस्ट किया. सार्थक ने पनीर के टुकड़े को पानी में धोने के बाद उस पर आयोडीन की बूंदे डालीं. इसके बाद, उन्होंने देखा कि आयोडीन 'टोरी'  रेस्तरां के पनीर के टुकड़ों पर डालते ही काला पड़ गया, जबकि दूसरे रेस्टोरेंट्स के पानी के टुकड़ों के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस पर यूट्यूबर ने दावा किया, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था.

 टीम ने दिया ऐसा रिएक्शन 

वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद गौरी खान की टीम ने इन आरोपों का खंडन करते हुए अपने खाने की क्वालिटी को अच्छा बताया है. जी हां, अपनी सफाई पेश करते हुए 'टोरी' की टीम ने कहा कि आयोडीन का टेस्ट करने से पनीर की ऑथेंटिसिटी नहीं बल्कि स्टार्च का पता चलता है. उन्होंने कहा कि उनके रेसिपीज में सोया-आधारित सामग्री है, जिसकी वजह से ये कालापन आया है. वो अपने पनीर की क्वालिटी पर विश्वास करते हैं, जो काफी अच्छी तरह से बनाया जाता है. 

fgdfg

ये भी पढ़ें: ये है वो फिल्म, जो 1 या 2 नहीं बल्कि कई देशों में है बैन, जानिए इसके पीछे की वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें shahrukh khan gauri khan gauri khan shah rukh khan Gauri Khan instagram gauri khan news Gauri Khan Restaurant Gauri Khan Restaurant Torii
Advertisment