ये है वो फिल्म, जो 1 या 2 नहीं बल्कि कई देशों में है बैन, जानिए इसके पीछे की वजह

Banned Horror Thriller Movie: हम आपको 15 साल पुरानी एक ऐसी डिस्टर्बिंग और डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Banned Horror Thriller Movie: हम आपको 15 साल पुरानी एक ऐसी डिस्टर्बिंग और डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Horror Movie I Spit on Your Grave banned in not 1 or 2 many countries reason is full of bold scenes........

Image Source Social Media

Banned Horror Thriller Movie: कई बार ऐसी फिल्में बनती हैं, जो अपनी कहानी, सीन की वजह से विवादों में आ जाती हैं. ऐसे में हम आपको इस खबर में 15 साल पुरानी एक ऐसी डिस्टर्बिंग और डरावनी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस फिल्म में काफी ज्यादा बोल्ड सीन और हिंसा दिखाई गई है, जिसकी वजह से फिल्म को 1 या 2 नहीं, बल्कि कई देशों में बैन कर दिया गया और अभी तक ये फिल्म वहां पर बैन ही है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इस फिल्म का नाम?  

Advertisment

एक विवादित हॉरर फिल्म

हम जिस 15 साल पुरानी फिल्म की बात कर रहे हैं, वो एक विवादित हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो कुछ लोगों की ओर से बुरी तरह से सताई जाती है और फिर खुद ही अपना इंसाफ करती है. आपको बता दें कि ये फिल्म पहली बार 1978 में बनी थी. इसके बाद 2010 में इसका रीमेक आया. इसकी कहानी में दिखाया है कि एक महिला जंगल में कुछ गंदे आदमियों के बीच फंस जाती है, जो उसका रेप करते हैं और उसे मरा हुआ समझकर छोड़ देते हैं, लेकिन वो जिंदा होती है और फिर एक-एक कर बदला लेती है. 

कई देशों में बैन है फिल्म

आपको बता दें, हम यहां 2010 में आई फिल्म 'आई स्पिट ऑन योर ग्रेव' के बारे में बात कर रहे हैं. जी हां, इस फिल्म दिखाए गए सीन बहुत ज्यादा हिंसक और परेशान करने वाले हैं. कुछ लोगों का मानना था कि फिल्म महिलाओं पर हो रही हिंसा को बढ़ावा देती है. वहीं कुछ कहते हैं कि इसमें दिखाई गई हिंसा हद से ज्यादा है, जो दिल-दिमाग पर असर डालती है. खासकर फिल्म में दिखाए गए रेप सीन और जिस तरह से लड़की उन लोगों को मारती है. ऐसे सीन किसी को भी अंदर तक दहला सकते हैं, इसी के चलते इस फिल्म को आयरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड, कनाडा, वेस्ट जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में बैन कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें: 'गोविंदा को सिर्फ एक ही औरत', तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा के बयान ने खींचा लोगों का ध्यान

Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Entetainment news in hindi Hollywood horror movie Horror Movies Top 10 Horror Movies Most Horror Movie The Exorcis Bollywood Horror Movie I Spit on Your Grave Horror Movie
      
Advertisment