कब्र पर शाहिद कपूर के साथ हुआ था कुछ ऐसा, आज तक खौफ में हैं एक्टर

Shahid Kapoor Shocking Incident: शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने साथ हुए एक घटना के बारे में बताया. जिसे लेकर एक्टर आज तक खौफ में हैं. चलिए जानते हैं.

Shahid Kapoor Shocking Incident: शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने साथ हुए एक घटना के बारे में बताया. जिसे लेकर एक्टर आज तक खौफ में हैं. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahid

Shahid Kapoor

Shahid Kapoor Shocking Incident: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी. ऐसे में एक्टर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी फिल्म को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए एक घटना के बारे में भी बताया. जब वो एक फिल्म के लिए कब्र के सामने शूटिंग कर रहे थे तो उनके साथ क्या हुआ था. चलिए जानते हैं.

Advertisment

शाहिद के साथ कब्र में क्या हुआ?

हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म हैदर (Shahid Kapoor Haider) के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने फिल्म में कब्र के सामने किए गए शूट के बारे में बताया. जिसके बारे में सोच वो आज भी डर जाते हैं. एक्टर ने कहा- 'जब मैं शूट करने गया कैमरा बहुत दूर था, मुझे बहुत स्पेस दिया गया था. मैं ग्लिसरिन इस्तेमाल नहीं करना चाहता था. मैं कब्र के सामने था, मुझसे कहा गया कि बाद में बैठना होगा. मुझे उस शॉट के बारे में आज तक कुछ याद नहीं है. बस मेरे हाथ सुन्न हो गए थे, शायद इसलिए क्योंकि मैंने बर्फ में हाथ रखे थे. वहीं, विशाल सर मुझे पकड़े थे और बोल रहे थे कि शॉट थोड़ी देर पहले ही खत्म हो गया.'

विवादित फिल्म को लेकर की बात

वहीं, जब एक्टर से पूछा गया कि- 'आज के समय में हैदर जैसी फिल्म जो राजनीति पर आधारित हो क्या बनाई जा सकती है.' इस पर एक्टर ने कहा कि अब विवादित फिल्में नहीं की जा सकीत है. बता दें, हैदर फिल्म की कहानी साल 1995 की है जब कश्मीर में मिलिटेंसी पीक पर थी. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था हालांकि ये बॉक्स ऑफिस परर हिट साबित हुई थी. फिल्म में शाहित की एक्टिंग की काफी सराहना भी की गई थी.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार क्यों देगी 9 करोड़ रुपये? 'मन्नत' से जुड़ा है मामला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shahid Kapoor latest news in Hindi Haider shahid kapoor interview
      
Advertisment