शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार क्यों देगी 9 करोड़ रुपये? 'मन्नत' से जुड़ा है मामला

Shahrukh Khan Mannat: शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार 9 करोड़ रुपये दे सकती हैं. ये मामला एक्टर के बंगले मन्नत से जुड़ा बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shah Rukh

Shahrukh Khan Mannat

Shahrukh Khan Mannat: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लंबी फैन फॉलोइंग है. एक्टर के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. एक्टर के साथ-साथ उनका बंगला मन्नत भी अक्सर चर्चा में रहता है. वहीं, अब एक्टर के बंगले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके तहत एक्टर की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने कलेक्टर MSD को याचिका दायर की थी. जिसे  महाराष्ट्र सरकार मंजूरी दे सकती है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisment

शाहरुख-गौरी ने की थी एक्स्ट्रा पेमेंट

दरअसल, मामला ये है कि शाहरुख  (Shahrukh Khan) का बंगला राज्य सरकार की तरफ से पिछले मालिक को पट्टे पर दी गई जमीन पर बनाया गया है. जिसे बाद मालिक ने शाहरुख खान को प्रॉपर्टी बेच दी थी. ये बंगला शाहरुख और गौरी के नाम पर है. बाद में शाहरुख खान ने राज्य सरकार की नीति का लाभ उठाने का फैसला लिया. जिसके तहत वो पट्टे वाली जमीन पर मालिकाना हक पा सकते थे. इसके लिए कपल ने जमीन के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट की थी, जिसे वो अब वापस मांग रहे हैं. 

'मन्नत' मामले को लेकर हुई बड़ी गलती

हुआ यूं कि गौरी और शाहरुख ने मार्च 2019 में रेडी रेकनर कीमतों का 25 प्रतिशत भुगतान किया, जो 27.50 करोड़ रुपये थे. बाद में कपल को पता चला था कि सरकार की ओर से कन्वर्जन फी की गिनती करते समय गलती हुई थी और जमीन के टुकड़े के बजाय बंगले की कीमत को ध्यान में रखा गया था. इसलिए साल 2022 में कपल ने कलेक्टर MSD को एक लेटर लिखा और  एक्स्ट्रा पेमेंट की वापसी की मांग की, जो लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब खबर आ रही है कि कलेक्टर ने इसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-  'मैं थोड़ी इमैच्योर...', सैफ अली खान हमले पर दिए बयान को लेकर पलटी उर्वशी रौतेला, कह दी ये बात

latest news in Hindi Shah Rukh Khan Maharashtra government News Entertainment News in Hindi gauri khan Bollywood News in Hindi Shah Rukh Khan Mannat
      
Advertisment