Deva BO Collection Day 2: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर जिस तरह का बज देखा गया था, वो फिल्म के बाद नजर नहीं आ रहा है. हालांकि फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के मुताबिक दूसरे दिन इसमें बढ़ोतरी देखी गई है. चलिए जानते हैं शाहिद कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए.
'देवा' का दूसरे दिन का कलेक्शन
शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म देवा की ओपनिंग धीमी रही थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘देवा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. फिल्म ने शनिवार को 6.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो पहले दिन की कमाई से 16.73 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपये हो गया. अगर इसी तरह से फिल्म कमाई करती रही तो मेकर्स के लिए बजट निकाल पाना मुश्किल हो सकता है.
क्या है ‘देवा’ की कहानी
फिल्म देवा में शाहिद कपूर पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहिद का स्वाभाव बेहद एंग्री यंग मैन वाला है, जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करता है. इस दौरान उसे धोखा भी मिलता है. अब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्या वो इस केस को सॉल्व कर पाता है और इस दौरान उसे किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में शाहिद और पूजा के अलावा गिरीश कुलकर्णी और प्रवेश राणा भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में रहीं फ्लॉप, प्यार में भी नहीं मिली सफलता, 46 की उम्र में अब तक कुंवारी है ये एक्ट्रेस