/newsnation/media/media_files/2025/01/31/GOEDfpWWOhXGa0R2J8TC.jpg)
Image Source- Zee Studios Youtube
Deva X Review: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, फैंस इसके रिलिज होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में एक्टर पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया एक्स पर देवा ट्रेंड कर रहा है और फिल्म देखने वालों के रिव्यू भी सामने आने लग गए हैं. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.
शाहिद के वायलेंट लुक ने मचाया धमाल
शाहिद कपूर काफी समय बाद एक्शन अवतार में लौटे हैं, जिसे देखकर फैंस सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया एक्स पर तमाम लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'शाहिद ने एक उग्र और शांत पुलिस वाले के रूप में करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. रोशन एंड्रयूज ने एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर पेश किया है.' दूसरे ने लिखा- 'क्या जबरदस्त मूवी है सर, लव यू. मजा आ गया पैसा वसूल फिल्म', तीसरे यूजर ने लिखा- 'शाहिद कपूर ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. क्लाइमेक्स बेहतरीन है.'
#Deva Review 🚨
— Marjina Sekh (@imMarjina) January 31, 2025
🔥 MASTERPIECE ALERT! ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ #ShahidKapoor delivers a career-defining performance as the fierce & unhinged cop, and Rosshan Andrrews crafts an absolute banger of an action thriller! The intensity, #Deva a must-watch.#planecrashpic.twitter.com/F9HGX9AaF1
#Deva#DevaReview#ShahidhKapoor@shahidkapoor kya Jabardast Movie hai Sir love you 🔥💪🎊
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) January 31, 2025
Deva Blockbuster loading 💥💪
⭐⭐⭐⭐ Maja aa gya paisa wasool movie
Watch Full Video on youtube and do subscribe and follow me here 💪👇❤️https://t.co/EphgoLsFdppic.twitter.com/ZZmda4oeno
Just watched #Deva at a special screening.
— Chirag Vyas (@chiragji007) January 30, 2025
Shahid Kapoor has outdone himself, his best ever. Tight screenplay and fast paced sequence keeps you spellbound. And climax is outstanding 💥
BLOCKBUSTER.👍
कितना कलेक्शन करेगी देवा?
इस बीच सोशल मीडिया पर देवा के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर भी खबरें तेज हो गई है. जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक 'देवा' रिलीज डे पर 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. बता दें, शाहिद के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड में नजर आएंगी. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो देवा से पहले शाहिद को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- तलाक के 5 साल बाद दूसरी शादी करने जा रहे हैं रैपर रफ्तार, वेडिंग फंक्शन के कई Video हुए वायरल