/newsnation/media/media_files/2025/01/31/DVFdpkp60S2ETE9MCMb5.jpg)
Image Source-Social Media
Rapper Raftaar Wedding Video: रैपर रफ्तार दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. सिंगर ने इस शादी के बारे में किसी को नहीं बताया है और गुपचुप वेडिंग प्लान की है. हालांकि उनके शादी से पहले फंक्शन की ढेर सारी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं और खूब वायरल भी हो रही हैं. फंक्शन से एक हॉर्डिंग की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें डिलिन और मनराज का हैशटैग दिया गया है. वहीं, हल्दी फंक्शन की भी वीडियो सामने आई है.
रफ्तार की हल्दी वीडियो वायर
रैपर रफ्तार की हल्दी फंक्शन की वीडियोज खूब वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें और उनकी होने वाली पत्नी फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा (Manraj Jawanda) को हल्दी लगाई जा रही है. वीडियो में रफ्तार अपने दोस्तों को भी हल्दी लगा रहे हैं. वहीं, उनके शादी के वेन्यू से एक बोर्ड की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें लिखा है- 'दिलिन और मनराज के शादी समारोह में आपका स्वागत है.' बता दें, रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर (Dilin Nair) है और उनका स्टेज नाम रफ्तार है.
Congratulations Raftaar, Manraj @raftaarmusic
— Author of Desi Hip Hop (@Author_of_DHH) January 29, 2025
God bless Always 🔮🕉️ 💫🧿 pic.twitter.com/iLGuUlaHl1
5 साल पहले हुआ था तलाक
बता दें, रफ्तार ने साल 2016 में कोमल डी वोहरा (Komal Vohra) से शादी की थी. शादी से पहले पांच साल तक रफ्तार और कोमल ने एक दूसरे को डेट भी किया था. लेकिन फिर इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. रफ्तार ने साल 2020 में कोमल से डायवोर्स फाइल किया था और साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया था.