मां मुस्लिम, पिता हैं हिंदू, खुद किस धर्म को मानते हैं शाहिद कपूर के भाई? मंदिर-मस्जिद को लेकर की बात

Ishaan Khattar on Religion: शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर मल्टीकल्चरल बैकग्राउंड से आते हैं. अब हाल ही में ईशान ने अलग-अलग धर्म की मान्यताओं पर बात की है.

Ishaan Khattar on Religion: शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर मल्टीकल्चरल बैकग्राउंड से आते हैं. अब हाल ही में ईशान ने अलग-अलग धर्म की मान्यताओं पर बात की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shahid Kapoor-Ishaan Khattar

Shahid Kapoor-Ishaan Khattar Photograph: (Ishaan Khattar (Instagram))

Ishaan Khattar on Religion: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनके भाई ईशान खट्टर मल्टीकल्चरल बैकग्राउंड से आते हैं. दोनों की मां नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) मुस्लिम हैं तो वहीं उनके पिता हिंदू हैं. जहां शाहिद के पिता का नाम पंकज कपूर है, तो वहीं ईशान के पिता एक्टर राजेश खट्टर हैं. दोनों स्टेप-ब्रदर हैं, लेकिन इनकी बीच सगे भाई से भी गहरा प्यार है. भले ही दोनों के पैरेंट्स अलग-अलग धर्म से आते हैं लेकिन इस चीज का इन पर कोई असर नहीं पड़ा. अब हाल ही में ईशान ने अलग-अलग धर्म की मान्यताओं पर बात की है.

Advertisment

किस धर्म को मानते हैं ईशान?

ईशान खट्ट के पैरेंट्स भले ही अलग-अलग धर्म के हो, लेकिन इस बात का असर एक्टर पर कभी नहीं पड़ा. हाल ही में ईशान ने मोजो स्टोरी संग बातचीत में  अलग-अलग धर्म की मान्यताओं पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा-  'मेरे लिए यही मेरा भारत है. जब आप एक ऐसे घर में बड़े होते हैं जो खुला, लिबरल और अलग-अलग विचारों को अपनाने वाला हो, तो आप मेरी तरह मंदिर, मस्जिद, चर्च- हर जगह जाते हैं और हर धर्म, संस्कृति और आस्था की खूबसूरती को महसूस करना सीखते हैं.' एक्टर की बात से ये साबित हो गया कि वो दोनों धर्मों को मानते हैं. 

हिंदू-मुस्लिम होने पर क्या बोलें? 

ईशान ने अपीन बात को आगे रखते हुए कहा कि सेक्युलर सोच भारत की सबसे बड़ी ताकत है. बता दें, ईशान को हाल ही में फिल्म होमबाउंड में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम शख्स  शोएब का किरदार निभाया था. एक्टर को उनके इस किरदार के लिए काफी सराहना मिली. फिल्म के बारे में बात करते हुए ईशान ने कहा- 'ये फिल्म बहस नहीं है, बल्कि बातचीत है. और मुझे लगता है कि आज हमें ज्यादा बातचीत की जरूरत है. भले ही मैं अपने संस्कारों के कारण आधा हिंदू और आधा मुस्लिम' हूं, लेकिन एक बात पूरी तरह कह सकता हूं कि मैं 'पूरी तरह इंसान' हैं.'

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो में धमाल मचाने आ रहे भोजपुरी के ये 3 सुपरस्टार, शूटिंग सेट से सामने आई तस्वीर

ये भी पढ़ें- शादी करने जा रही कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका, हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे एक्टर

Shahid Kapoor Neelima Azeem Ishaan Khattar
Advertisment