/newsnation/media/media_files/2025/11/12/shahrukh-khan-son-aryan-khan-celebrate-his-birthday-on-12-november-know-his-networth-2025-11-12-16-21-40.jpg)
Aryan Khan Photograph: (Instagram)
Aryan Khan Networth: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ने अपने पिता की तरह एक्टिंग का रास्ता नहीं चुना, बल्कि कैमरे के पीछे अपनी अलग पहचान बनाई है. आर्यन ने बतौर डायरेक्टर और राइटर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा है, जो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. आर्यन की पहली ही सीरीज धमाकेदार रही, क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने इसे खूब सराहा. वहीं, 12 दिसंबर को आर्यन अपना 28वां जन्मदिन (Aryan Khan Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, उनकी नेटवर्थ के बारे में-
आर्यन खान का करियर
आर्यन खान (Aryan Khan) सिर्फ एक टैलेंटेड डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. आर्यन ने साल 2022 में अपने लग्जरीलाइफस्टाइल ब्रांड D’YAVOL की शुरुआत की थी, जो अब D’YAVOL के नाम से स्ट्रीटवियर और प्रीमियमस्पिरिट्स की दुनिया में जाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्रांड की जैकेट्स की कीमत करीब 2 लाख, हुडीज की 45000 और टी-शर्ट्स की 24000 तक है, जो उनके ब्रांड की एक्सक्लूसिविटी दिखाता है. आर्यन की समझदारी और स्टाइल सेंस की वजह से उनका नाम अब एक युथआइकन के तौर पर उभर रहा है.
आर्यन खान की नेट-वर्थ
आपको बता दें, आर्यन खान बेहद ही लग्जरीलाइफस्टाइल जीते हैं, उनका रहन-सहन किसी भी बॉलीवुडस्टार से कम नहीं है. आर्यन के पास Audi A6, BMW 730 LD, Mercedes GLS 350D औरGLE 43 AMG Coupe जैसीलग्जरीगाड़ियोंकाकलेक्शनहै. वहीं, आर्यनखान के डायरेक्शनडेब्यूकीचर्चाअभीभीजोरोंपरहै, उनकीनेट-वर्थभीकिसीफिल्मीसितारेसेकमनहीं. रिपोर्ट्सकेमुताबिक, आर्यनकीकुलसंपत्ति ( Aryan Khan Net Woreth) लगभग 80 करोड़बतातीजारहीहै. बिजनेसवेंचर, ब्रांडएंडोर्समेंट्सऔरइनवेस्टमेंट्ससे करोड़ोंकमातेहैं.
ये भी पढ़ें: बेहद दर्द में थी शर्लिन चोपड़ा, करवानी पड़ी ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, बोलीं- 'नई लाइफ शुरू करनी है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us