मुस्लिम शाहरुख और हिंदू गौरी की बेटी सुहाना ने जब धर्म को लेकर पूछा था ऐसा सवाल

Shahrukh khan on children religion: बाॅलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान एक मुस्लिम एक्टर हैं. तो वहीं उनकी पत्नी गौरी खान हिंदू हैं. ऐसे में जब उनकी बेटी से उनके धर्म को लेकर सवाल किया था, तो क्या हुआ जानिए...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-22T145923.304

सुहाना ने पूछा था शाहरुख से धर्म को लेकर ऐसा सवाल

Shahrukh khan on children religion: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने धर्म की दीवार तोड़कर शादी रचाई है. इस लिस्ट में सोनीक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल से लेकर करीना कपूर-सैफ अली खान और शाहरुख खान-गौरी खान तक का नाम भी शामिल है, जिन्होंने  इंटर-फेथ मैरिज की है. ऐसे में ये स्टार्स दोनों ही धर्म को फाॅलो भी करते हैं और एक-दूसरे के त्योहार को खुलकर सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा शाहरुख खान के घर में भी देखने को मिलता है, जहां हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म को बराबर का दर्जा दिया जाता है. किंग खान का परिवार दिवाली भी मनाता है और ईद भी. यही वजह है कि इस परिवार में अलग-अलग धर्म होने के बाद भी कभी किसी तरह की अड़चन नहीं आई. 

Advertisment

सुहाना ने जब पूछा था धर्म को लेकर सवाल

लेकिन एक बार इस परिवार के सदस्य के साथ कुछ ऐसा हुआ जब वह अपने धर्म को लेकर धर्म संकट में पड़ गई. जिसकी हम बात कर रहे हैं वो हैं शाहरुख-गौरी की लाडली सुहाना खान. एक बार सुहाना अपने धर्म को लेकर काफी कन्फ्यूज हो गई थीं, जिसके बाद शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बारे में जानकर आपको भी उनपर गर्व होगा. 

शाहरुख के जवाब ने जीत लिया था दिल

दरअसल, ये किस्सा उस दौरान का है जब सुहाना स्कूल में पढ़ती थीं. इस दौरान सुहाना को स्कूल के फॉर्म में अपना धर्म भरने को कहा गया. उस वक्त सुहाना को समझ में नहीं आया कि क्या भरना है. इसके बाद सुहाना ने घर आकर अपने पापा से इसपर बात की और पूछा 'पापा हम कौन से धर्म के हैं?' इस बात का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिर कैसे सुहाना के इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया था. शाहरुख ने सुहाना खान से कहा था कि 'हम इंडियन ही हैं यार, हमारा कोई धर्म नहीं है, और होना भी नहीं चाहिए.' इस बात का जिक्र शाहरुख खान डांस रिएलिटी शो ‘डांस प्लस’ के मंच पर किया था. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया था.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय का फोन आते ही स्ट्रेस में आ जाते हैं अभिषेक ? सरेआम मिस्टर बच्चन ने कहा- 'मुसीबत में हूं'

Suhana Khan Bollywood News in Hindi Shah Rukh Khan Entertainment News in Hindi shah rukh khan kids shah rukh khan religion gauri khan मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment