Abhishek bachchan on Aishwarya rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने साल 2007 में पूर्व मिसवर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. वहीं शादी के बाद से ही ये कपल बाॅलीवुड का पावर कपल कहलाता है. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हां, वो बात अलग है कि अब ये कपल बहुत कम ही किसी इंवेट में साथ नजर आते हैं. लेकिन बावजूद इसके अभिषेक- ऐश्वर्या अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाए ही रहते हैं.
अभिषेक को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर इस कपल की चर्चा जोरों पर है, जिसकी वजह अभिषेक बच्चन का हालिया इंटरव्यू है. इस इंटरव्यू में अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी के सालों बाद कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर सब हैरान है. दरअसल, हाल ही में हुए अभिषेक बच्चन को शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर (जूरी) अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला.
इस अवॉर्ड फंक्शन को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने होस्ट किया था. इस दौरान अभिषेक बच्चन जब मंच पर अपना अवॉर्ड रिसीव करने आए तो अर्जुन ने उनसे ऐसा सवाल कर दिया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
ऐश्वर्या से खौफ खाते हैं अभिषेक
अर्जुन कपूर ने अभिषेक बच्चन से पूछा कि 'आपकी लाइफ में वो इंसान कौन है जो कहते हैं, अभिषेक, मुझे बात करनी है' , तो ये सुनते ही आप स्ट्रेस में आ जाते हैं?" अर्जुन के इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, 'तुम्हारी अभी तक शादी नहीं हुई है न.जब हो जाएगी, तुम्हें अपने आप ही इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.'
इसके बाद अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या का नाम लिए बिना ही इशारों-इशारों में ये कहते हैं कि 'जब मिसेज का कॉल आता है और वह कहती हैं, मुझे बात करनी है. तब आपको पता चल जाता है कि आप मुसीबत में हैं.' अब अभिषेक के इस बयान से ये तो साफ है कि वह आज भी अपनी पत्नी से खौफ खाते हैं.
ये भी पढ़ें- कौन है वो इकलौती एक्ट्रेस, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी को एक झटके में मार दी थी ठोकर