/newsnation/media/media_files/2026/01/16/king-2026-01-16-09-33-52.jpg)
King Photograph: (Red Chillies Entertainment)
Shah Rukh Khan 'King': बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं. साल 2023 में आई डंकी के बाद से एक्टर के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच किंग को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है. इतना ही नहीं, किंग खान की फिल्म ने तो रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है. तो चलिए जानते हैं, कब रिलीज होगी फिल्म किंग और इसने क्या कारनामा कर डाला है.
किंग ने रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'किंग' आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप पर है. दरअसल, आईएमडीबी ने 2026 की सबसे ज्यादा एंटीसिपेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 'किंग' का नाम टॉप पर है. फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद ने इस उपलब्धि पर कहा- 'वाह! थोड़ा और मोटिवेशन कभी बुरा नहीं होता.' बता दें कि, किंग का बजट करीब 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और ये भारत की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बन गई है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आईएमडीबी की लिस्ट से ये तो साफ हो गया है कि शाहरुख खान की फिल्म इस साल 2026 में रिलीज होगी. हालांकि ये फिल्म कब सिनेमाघरों में आएगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले साल नवंबर में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. जिसमें शाहरुख खान का दमदार डायलॉग सुनने को मिला था. एक्टर ने कहा- 'कितने खून किए याद नहीं, अच्छे लोग थे या बुरे कभी पूछा नहीं. हजार जुर्म, 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम किंग.' अब लोगों को बस फिल्म रिलीज का इंतजार है. बता दें फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- BO Collection: अब तक 200 करोड़ भी पार नहीं कर पाई 'The Raja Saab', जानें 'Dhurandhar' ने कितने कमा लिए?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us