BO Collection: अब तक 200 करोड़ भी पार नहीं कर पाई 'The Raja Saab', जानें 'Dhurandhar' ने कितने कमा लिए?

Dhurandhar-The Raja Saab Box Office Collection: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के बीच प्रभास की ‘द राजा साहब’ कितनी कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों का कलेक्शन.

Dhurandhar-The Raja Saab Box Office Collection: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के बीच प्रभास की ‘द राजा साहब’ कितनी कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों का कलेक्शन.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar-The Raja Saab

Dhurandhar-The Raja Saab Photograph: (Jio Studios-People Media Factory)

Dhurandhar-The Raja Saab Box Office Collection: सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर का क्रेज अभी भी जारी है. फिल्म को रिलीज हुए 42 दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है. दूसरी ओर  थिएटर्स में प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘द राजा साहब’ को भी रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. रिलीज के बाद ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. लेकिन फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन फिर दूसरे ही दिन इसका कलेक्शन गिर गया और तब से लगातार गिरता ही जा रहा है. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्म की कमाई के बारे में-

Advertisment

धुरंधर की 42वें दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 42वें दिन रणवीर सिंह की फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद भारत में अब फिल्म की कमाई का आंकड़ा 816.60 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 979.85 करोड़ रहा है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये  1272.85 करोड़ पहुंच गया है. बता दें, धुरंधर की इस सफलता का असर सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई फिल्मों की कमाई पर पड़ा है. जिनमें कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी, अगस्त्य  नंदा की इक्कीस शामिल है. वहीं, अब द राजा साब पर भी इसका असर नजर आ रहा है.

'द राजा साब' ने एक हफ्ते में कितने कमाए?

'द राजा साब' का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. जिसे देखते हुए लग रहा था कि प्रभास की ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. लेकिन हुआ इसका उल्टा फिल्म की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन धीरे-धीरे कमाई गिरती चली गई और एक हफ्ते में ये फिल्म 200 करोड़ भी पार नहीं कर पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साब' ने रिलीज के सातवें दिन  5.65 करोड़ का कलेक्शन (The Raja Saab Box Office Collection) किया है. इसी के साथ इसकी कुल कमाई अब 130.40 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: हनी सिंह ने विवादित बयान पर मांगी माफी; रिलीज से पहले IMDb पर दिखा शाहरुख खान की 'किंग' का जलवा

The Raja Saab dhurandhar
Advertisment