Entertainment Highlights: भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' का शानदार टीजर आउट, बर्बरता भरे सीन्स ने मचाई हलचल

मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

Sezal Chand Thakur & Uma Sharma
एडिट
New Update
Entertainment Highlights

Entertainment Highlights Photograph: (News Nation)

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़ी खबरों की बात करे तो सिनेमाघरों में धुरंधर और द राजा साब लोगों का मनोरंजन कर रही है. दूसरी ओर फ्राइडे को पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की राहु-केतु, और वीर दास, इमरान खान की हैप्पी पटेल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक दिन पहले बॉर्डर 2  का ट्रेलर रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बर्थडे की बात करे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

Advertisment
  • Jan 16, 2026 20:27 IST

    Entertainment News Live Updates: भाभीजी घर पर हैं का ट्रेलर जारी

    Entertainment News Live Updates: टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं अब टीवी सीरियल नहीं बचा है, बल्कि इसकी फिल्म बन चुकी है. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और ये सीरियल की तरह ही काफी मजेदार है.



  • Jan 16, 2026 20:07 IST

    Entertainment News Live Updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे सेलिब्रेशन में कियारा ने गाया गाना

    Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपना 41वां बर्थडे मनाया है. एक्टर का इस साल वाला बर्थडे खास रहा क्योंकि इस बार उनकी बेटी सरायाह भी उनके साथ थीं. वहीं सिद्धार्थ के बर्थडे के मौके पर तमाम सेलिब्रिटीज उन्हें विश कर रहे हैं. इसी के साथ उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने भी अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में कियारा ने अपने पति के लिए गाना गाया, तो वहीं सोशल मीडिया पर बेटी की तरफ से उन्हें बर्थडे विश भी किया.



  • Jan 16, 2026 18:08 IST

    Entertainment News Live Updates: भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' का शानदार टीजर आउट

    Entertainment News Live Updates: भूमि पेडनेकर की नई सीरीज 'दलदल' का टीजर रिलीज हो गया है, जो रूह कंपा देगा. सीरीज में कई बर्बरता भरे और वीभत्स सीन्स हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. सीरीज में भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी रीता फरेरा का किरदार निभाया है. 



  • Jan 16, 2026 18:02 IST

    Entertainment News Live Updates: इंटीमेसी को लेकर गीता कपूर ने तोड़ी चुप्पी

    Entertainment News Live Updates: गीता कपूर अपने बेबाक और फ्रैंक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर खुलकर राय रखने वाली गीता कपूर 52 साल की हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. उनके स्टूडेंट्स और फैंस उन्हें प्यार से ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं, जिसे वह गर्व के साथ स्वीकार करती हैं. वहीं अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. 

    समाज में बनी धारणाओं पर कही ये बात

    दरअसल, हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में गीता कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर समाज में बनी धारणाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि किसी महिला की उम्र, उसकी पब्लिक इमेज या फिर ‘मां’ जैसे टाइटल उसकी इच्छाओं, भावनाओं और निजी जिंदगी को खत्म नहीं करते.

    गीता कपूर ने कहा कि ‘गीता मां’ कहलाने का मतलब यह नहीं है कि उनकी निजी जिंदगी समाप्त हो जाती है. वह भी एक आम इंसान की तरह जीती हैं और उन्हें भी इंसानी जरूरतें और भावनाएं महसूस होती हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह शारीरिक रूप से संतुष्ट हैं और इस बारे में वह पहले भी खुलकर बात कर चुकी हैं.



  • Jan 16, 2026 17:15 IST

    Entertainment News Live Updates: रोहिताश्व गौर का वीडियो वायरल

    Entertainment News Live Updates: 'भाबीजी घर पर हैं' में तिवारी जी बनकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले रोहिताश्व गौर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वहीं एक्टर ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, रोहिताश्व गौर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी बेटियों संग 'हुस्न तेरा तौबा तौबा' गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं.



  • Jan 16, 2026 16:28 IST

    Entertainment News Live Updates: करिश्मा-संजय के डिवोर्स से जुड़ी बड़ी खबर

    करिश्मा कपूर के एक्स पति  संजय कपूर की प्रॉपर्टी सेटलमेंट से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है, जिसमें उन्होंने करिश्मा-संजय के तलाक से जुड़े कागजात मांगे हैं.



  • Jan 16, 2026 16:12 IST

    Entertainment News Live Updates: टीवी पर वापसी करेंगे अक्षय कुमार

    Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. बड़े पर्दे पर लगातार हिट फिल्में देने के बाद अब अक्षय कुमार सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. जी हां, एक्टर जल्द ही नए रियलिटी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को होस्ट करते नजर आएंगे, जिसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है.



  • Jan 16, 2026 15:45 IST

    Entertainment News Live Updates: आंख में पट्टी लगाए दिखीं निक्की तंबोली

    बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हाल ही में बॉयफ्रेंड संग स्पॉट की गई. इस दौरान एक्ट्रेस के आंख में पट्टी बंधी नजर आईं. 



  • Jan 16, 2026 15:26 IST

    Entertainment News Live Updates: आदित्य धर ने धुरंधर 2 पर शुरू किया काम

    आदित्य धर की धुरंधर 2 सिनेमाघरों में 19 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर के लिए डायरेक्टर न काम करना शुरू कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेलर मे अक्षय खन्ना की झलक भी देखने को मिलेगी.



  • Jan 16, 2026 14:52 IST

    Entertainment News Live Updates: विक्की कौशल ने की 'मर्दानी 3' की तारीफ

    विक्की कौशल ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की तारीफ की है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मर्दानी आई और आते ही छाई.’



  • Jan 16, 2026 14:07 IST

    Entertainment News Live Updates: विजय सेतुपति की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज

    विजय सेतुपति के जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. एक्टर की फिल्म 'स्लम डॉग 33 टेंपल रोड' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्ट में विजय सेतुपति एकदम अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं.



  • Jan 16, 2026 13:43 IST

    Entertainment News Live Updates: पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर का हुआ तलाक

    पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर के तलाक की पहली अर्जी को साकेत फैमिली कोर्ट द्वारा मंजूर हो गई है. एक्ट्रेस ने लगभग 2 साल पहले ही मैंडी शेखर कौशल के साथ शादी की थी और अब ये कपल अलग हो गया है.



  • Jan 16, 2026 13:11 IST

    Entertainment News Live Updates: 'एक दिन' का टीजर रिलीज

    जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' का टीजर रिलीज हो गया है. दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है.



  • Jan 16, 2026 13:03 IST

    Entertainment News Live Updates: हनी सिंह पर भड़के जसबीर सिंह

    पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह ने हनी सिंह के विवादित बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर सिंगर के परिवार से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें समझाएं. उन्होंने कहा- ' प्लीज आप उससे कहे की लोगों के बच्चों को ना बिगाड़े'



  • Jan 16, 2026 12:37 IST

    Entertainment News Live Updates: ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखीं तारा सुतारिया

    तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरों इस समय सुर्खियों पर हैं. ऐसे में तारा सुतारिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह अकेले ही नजर आईं.



  • Jan 16, 2026 12:03 IST

    Entertainment News Live Updates: मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी की अफवाह

    खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर साउथ एक्टर धनुष संग सात फेरे लेंगी. कहा तो ये तक जा रहा है कि ये कपल अगले महीने 14 फरवरी को शादी करेंगे. हालांकि इन खबरों पर अभी तक दोनों का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. पढें पूरी खबर-



  • Jan 16, 2026 11:48 IST

    Entertainment News Live Updates: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां रिलीज होगी नानी की 'द पैराडाइज'?

    नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, जिसे हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देख सकेंगे.



  • Jan 16, 2026 10:49 IST

    Entertainment News Live Updates: कार्तिक आर्यन ने फिल्म फ्लॉप होने के बाद उठाया बड़ा कदम

     कार्तिक आर्यन ने ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस से 15 करोड़ मेकर्स को वापस लौटा दिए हैं. बता दें फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे भी नजर आई हैं.



  • Jan 16, 2026 10:03 IST

    Entertainment News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा ने मनाया बेटी का चौथा बर्थडे

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी 15 जनवरी को 4 साल की हो गई. एक्ट्रेस ने बेहद ही धूमधाम से अपनी बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.



  • Jan 16, 2026 09:31 IST

    Entertainment News Live Updates: 'द 50' के पहले दो कंटेस्टेंट का नाम रिवील

    टीवी रिएलिटी शो 'द 50' काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में इसके पहले दो कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गए हैं. पहले हैं करन पटेल तो दूसरा नाम मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिस्टर फैजु का है.



  • Jan 16, 2026 09:24 IST

    Entertainment News Live Updates: 6 हफ्तो में धुरंंधर की कमाई

    बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 42वें दिन रणवीर सिंह की फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद भारत में अब फिल्म की कमाई का आंकड़ा 816.60 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 979.85 करोड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 16, 2026 08:40 IST

    Entertainment News Live Updates: हनी सिंह ने मांगी माफी

    हनी सिंह का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दिल्ली के एक शो में विवादित बातें करते नजर आ रहे हैं. अब सिंगर ने वीडियो जारी कर ऑडियंस से माफी मांगी है.



  • Jan 16, 2026 08:38 IST

    Entertainment News Live Updates: रिलीज से पहले छाई शाहरुख खान की किंग

    शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' 2026 में रिलीज होने वाली है. हाल ही में आईएमडीबी ने 2026 की सबसे ज्यादा एंटीसिपेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की, जिसमें 'किंग' टॉप पर है. इस खबर पर सिद्धार्थ आनंद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वाह! थोड़ा और मोटिवेशन कभी बुरा नहीं होता.'



  • Jan 16, 2026 08:31 IST

    Entertainment News Live Updates: 'द राजा साहब' ने 7वें दिन कितनी कमाई की?

    प्रभास की ‘द राजा साहब’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5.65 करोड़ की कमाई की. अब भारत में 130.40 करोड़ तो दुनियाभर में फिल्म ने  188.65 करोड़ की कमाई कर ली है.



  • Jan 15, 2026 20:00 IST

    Entertainment News Live Updates: 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर देख फैंस का सीना हुआ चौड़ा

    Entertainment News Live Updates: सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो अब फाइनली रिलीज हो गया है. इसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 



  • Jan 15, 2026 18:09 IST

    Entertainment News Live Updates: 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च कैंसिल

    Entertainment News Live Updates: पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने 'ओ रोमियो' के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा था. इसमें दावा किया गया था कि 'ओ रोमियो' में उसके पिता हुसैन उस्तारा को गलत तरीके से दिखाया गया है. सनोबर ने मेकर्स से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. ऐसे में मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसिल करने का फैसला लिया है.



  • Jan 15, 2026 17:20 IST

    Entertainment News Live Updates: सुनील ग्रोवर का वीडियो वायरल

    Entertainment News Live Updates: सुनील ग्रोवर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो पोस्ट करते हैं. कभी वो प्याज बेचने लगते हैं तो कभी सड़क किनारे भेल बनाने लग जाते हैं. अब वो लेटेस्ट वीडियो में चूल्हे पर देसी स्टाइल में रोटियां सेंक रहे हैं, वो भी गोल-गोल. उनका ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.



  • Jan 15, 2026 16:37 IST

    Entertainment News Live Updates: सलमान खान ने डाला वोट

    Entertainment News Live Updates: महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए वोट डालने का सिलसिला जारी है. अब सलमान खान  वोट डालने के लिए पहुंचे हैं.



  • Jan 15, 2026 16:06 IST

    निखिल सिद्धार्थ की 'स्वयंभू' का नया पोस्टर रिलीज

    निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'स्वयंभू'   का पोस्टर जारी किया गया है. ये फिल्म  2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है. 



  • Jan 15, 2026 16:03 IST

    Entertainment News Live Updates: विक्की कौशल से करीना सैफ तक सेलेब्स ने डाला वोट

    महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए वोट डालने का सिलसिला जारी है. अब विक्की कौशल, करीना कपूर से लेकर साफ अली खान तक वोट डालने के लिए पहुंचे.



  • Jan 15, 2026 15:54 IST

    Entertainment News Live Updates: वृंदावन पहुंची 'अनुपमा' फेम अद्रिजा रॉय

    Entertainment News Live Updates: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' से सबका दिल जीतने वाली अद्रिजा रॉय हाल ही में वृंदावन पहुंची हैं. इतना ही नहीं, वह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम भी गईं, जहां उन्होंने वृद्ध माताओं के साथ वक्त बिताया और उनका आशीर्वाद लिया. इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है.



  • Jan 15, 2026 15:25 IST

    Entertainment News Live Updates: 'ओ रोमिया' के नए गाने का पोस्टर रिलीज



  • Jan 15, 2026 15:07 IST

    Entertainment News Live Updates: 'भाभीजी घर पर हैं' का इस दिन जारी होगा ट्रेलर

    टीवी का फेमस शो 'भाभीजी घर पर हैं' पर अब फिल्म आने वाली है. इसके ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है.16 जनवरी, 2026 को फिल्म का ट्रेलर आएगा और ये 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



  • Jan 15, 2026 14:23 IST

    Entertainment News Live Updates: श्रद्धा कपूर ने भी डाला वोट

    श्रद्धा कपूर भी BMC चुनाव के लिए वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची थी. एक्ट्रेस इस दौरान व्हाइट सूट में नजर आईं. वहीं, आमिर खान ने भी अपने मतदान का इस्तेमाल किया और वोट डाला.



  • Jan 15, 2026 13:44 IST

    Entertainment News Live Updates: धनुष की नई फिल्म का पोस्टर जारी

    धनुष की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. मकर संक्रांति के मौके पर एक्टर की नई फिल्म ‘करा’ का पोस्टर जारी किया गया है. ये धनुष की 54वीं फिल्म होने वाली है.



  • Jan 15, 2026 13:42 IST

    Entertainment News Live Updates: राशा थडानी की फिल्म 'लाइकी लाइका' का पोस्टर रिलीज

    राशा थडानी और अभय वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘लाइका लाइकी’ के कई पोस्टर जारी किए गए हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. बस कहा जा रहा है कि फिल्म समर 2026 को रिलीज होगी.



  • Jan 15, 2026 13:22 IST

    Entertainment News Live Updates: साई पल्लवी और जुनैद खान की 'Ek Din' का पोस्टर रिलीज

    साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म एक दिन का पोस्ट जारी कर दिया गया है. ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साथ ही फिल्म का टीजर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.



  • Jan 15, 2026 13:19 IST

    Entertainment News Live Updates: नागबंधन में पार्वती बनीं नभा नतेश

    किशोर रेड्डी की पैन इंडिया फिल्म नागबंधन में एक्ट्रेस नभा नतेश का लुक रिवील हो गया है. एक्ट्रेस फिल्म में  पार्वती के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में लीड रोल में विराट कर्ण नजर आएंगे.



  • Jan 15, 2026 13:09 IST

    Entertainment News Live Updates: परिवार के साथ सोनाली बेंद्रे ने डाला वोट

    BMC चुनाव के लिए सोनाली बेंद्रे अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंची.



  • Jan 15, 2026 12:29 IST

    Entertainment News Live Updates: सनी ने नेवी ऑफिसर्स के साथ शेयर की फोटो

    बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले सनी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर INS विक्रांत के सामने से फोटो शेयर की है. फोटो में एक्टर  नेवी ऑफिसर्स के साथ नजर आए.एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'हिंदुस्तान मेरी जान, मेरी आन, मेरी शान, हिंदुस्तान. गर्व, सम्मान, साहस.'



  • Jan 15, 2026 12:16 IST

    Entertainment News Live Updates: BMC चुनाव के लिए सलीम खान ने डाला वोट

    सलमान खान के पिता सलीम खान ने  BMC चुनाव के लिए अपने मतदान का इस्तेमाल किया. वहीं, आमिर खान का परिवार भी एक साथ वोट डालने पहुंचा.



  • Jan 15, 2026 11:52 IST

    Entertainment News Live Updates: विजय थलापति की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को झटका 

    विजय थलापति की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने मद्रास हाई कोर्ट को 20 जनवरी तक इस मामले पर फैसला सुनाने का निर्देश दिया है.



  • Jan 15, 2026 11:36 IST

    Entertainment News Live Updates: हनी सिंह एक बार फिर से विवादों में आ गए

    हनी सिंह एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. दिल्ली के कॉन्सर्ट में ठंड को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. पढ़िए पूरी खबर



  • Jan 15, 2026 11:35 IST

    Entertainment News Live Updates: गीतकार गुलजा ने वोट डाला

    कवि और गीतकार गुलजा ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अगर आप वोट नहीं देते, तो शिकायत करने का अधिकार भी खो देते हैं. यात्रा पर होने के बावजूद, मैंने समय निकालकर वोट डाला.'



  • Jan 15, 2026 11:01 IST

    Entertainment News Live Updates: तारा संग ब्रेकअप के बीच वीर का क्रिप्टिक पोस्ट

    तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बीच वीर पहाड़िया ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने कहा कि 'वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है.'



  • Jan 15, 2026 10:35 IST

    Entertainment News Live Updates: सुनील शेट्टी समेत इन सेलेब्स ने भी डाला वोट

    एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, जॉन अब्राहम, फिल्म मेकर किरण राव, एक्टर सुनील शेट्टी  समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी बीएमसी चुनाव के लिए अपने मतदान का इस्तेमाल किया.



  • Jan 15, 2026 10:05 IST

    Entertainment News Live Updates: हेमा मालिनी ने लोगों से की अपील

    हेमा मालिनी ने भी बीएमसी चुनाव के लिए अपने मतदान का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा- 'मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आकर वोट दें. ठीक वैसे ही जैसे मैं आज सुबह वोट डालने आई हूं. अगर आप मुंबई में सुरक्षा, प्रगति, स्वच्छ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा. केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं और भी बेहतर बना सकते हैं. मैं मुंबई के सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और सही उम्मीदवारों को वोट दें.'



  • Jan 15, 2026 10:02 IST

    Entertainment News Live Updates: तमन्ना भाटिया ने भी डाला वोट

    तमन्ना भाटिया ने भी BMC चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं. 



  • Jan 15, 2026 09:42 IST

    Entertainment News Live Updates: पुणे से वोट डालने पहुंचे नाना पाटेकर

    नाना पाटेकर ने भी बीएमसी चुनावों के लिए अपने मतदान का इस्तेमाल किया. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा- 'मैं समझता हूं कि मेरे अस्तित्व का अर्थ वोट देना है और इसके लिए मैंने पुणे से 3-4 घंटे का सफर तय किया है और मैं तुरंत वापस लौट रहा हूं. इसलिए कृपया वोट जरूर डालें.'



  • Jan 15, 2026 09:39 IST

    Entertainment News Live Updates: ट्विंकल खन्ना ने डाला वोट

    पति अक्षय कुमार के बाद एक्ट्रेस  ट्विंकल खन्ना ने भी बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. 



Entertainment News BMC Election The Raja Saab dhurandhar
Advertisment