'मैं अपने घर में ही मजाक हूं', आखिर क्यों खुद को लेकर Shah Rukh Khan ने दिया ये बड़ा बयान?

Shah Rukh Khan Story: हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने घर का एक ऐसा राज खोला है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. आइए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

Shah Rukh Khan Story: हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने घर का एक ऐसा राज खोला है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. आइए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shah Rukh Khan say I am a joke in my own house know why actor give this big statement........

Shah Rukh Khan Story

Shah Rukh Khan Story: 1 मई यानी की गुरुवार को मुंबई में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) की शुरुआत हो चुकी है. वहीं इस इवेंट में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, जिसमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और अक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं. इसी बीच शाहरुख खान ने इस इवेंट में Lonely on top होने की धारणाओं के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने अपने ही घर का एक ऐसा राज खोला, जो अब हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा? 

Advertisment

वेव्स समिट में शामिल हुए थे शाहरुख खान

दरअसल, बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ-साथ शाहरुख खान भी मुंबई में पहले विश्व ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट टॉप समिट सम्मेलन में शामिल हुए थे. यहां एक्टर ने कई मुद्दों पर बात की, साथ ही शाहरुख खान ने यहां पर Lonely on top होने की धारणाओं पर भी अपने विचार सबके सामने रखे. उन्होंने कहा, 'जो युवा हैं और बच्चे हैं, यहां तक कि जो मेरी उम्र के हैं और जिनके बच्चे हैं और अगर आप अपने बच्चों को हंसा सकते हैं तो आप कभी अकेले नहीं होंगे.' 

'मैं अपने घर में ही मजाक हूं'

शाहरुख खान ने कहा कि, 'वो घर में जब अपने बच्चों को डिसीप्लेन में रहने के लिए कहते हैं तो कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता.' एक्टर ने कहा कि, 'मेरे बच्चे मुझे इतना मजाकिया समझते हैं कि जब मैं उन्हें डांटता हूं या अनुशासन में रखने की कोशिश करता हूं, तो कोई मेरी नहीं सुनता’. वहीं शाहरुख खान आगे कहते हैं कि, 'जब मैं बच्चों से कहता हूं कि तुम्हें 10 बजे तक सो जाना है या कुछ और तो वो कहते हैं कि हे भगवान, एस आर के..., तो मैं अपने घर में ही मजाक हूं.'

ये भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस से पूछा गया था ये सवाल, 'अगर तुम्हारा बेटा 'गे' निकला तो क्या करोगी?

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi actor shah rukh khan Shahrukh Khan family waves Waves Summit 2025 WAVES Summit WAVES Summit in Mumbai
      
Advertisment