जब इस एक्ट्रेस से पूछा गया था ये सवाल, 'अगर तुम्हारा बेटा 'गे' निकला तो क्या करोगी?

Bollywood Actress: एक बार बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से ये सवाल किया गया था कि अगर उन्हें पता चला कि उनका बेटा गे है तो वो क्या करेंगी. इसपर उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया था.

Bollywood Actress: एक बार बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से ये सवाल किया गया था कि अगर उन्हें पता चला कि उनका बेटा गे है तो वो क्या करेंगी. इसपर उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
rakul preet singh was asked this question What will you do if your son turns out to be gay ..........

Bollywood Actress

Bollywood Actress Rakul Preet Singh: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि रकुल प्रीत सिंह हैं. जी हां, बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रकुल इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है जवाब

ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि रकुल ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले 2011 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था. 
लेकिन एक्ट्रेस इस पेजेंट में जीत नहीं पाई थीं, हालांकि रकुल द्वारा दिया गया एक सवाल का खास जवाब अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाता है.  

dfgdfgh

अगर आपका बेटा ‘गे’ निकला तो क्या रिएक्शन होगा?

दरअसल, जज के तौर पर वहां मजूद फरदीन खान ने रकुल से पूछा था, 'गहरी सांस लें, यह सबसे आसान सवाल नहीं है. अगर आपको पता चले कि आपका बेटा गे है, तो आपका रिएक्शन क्या होगा?' इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे पता चले कि मेरा बीटा गे है, तो मुझे झटका लगेगा. मैं शायद उसे थप्पड़ मार दूंगी, लेकिन बाद में मुझे लगता है कि अपनी सेक्सुअलिटी चुनना व्यक्ति का अपना फैसला है और अगर वो इसके साथ आगे बढ़ना चाहेगा तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं स्ट्रेट रहना प्रिफर करूंगी.'

hjkhjk

ट्रोल हुई थीं रकुल 

ऐसे में रकुल का जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को तो उनका जवाब बिलकुल भी पसंद नहीं आया था. उनके मुताबिक रकुल का ये जवाब सेक्सुएलिटी पर पुराने विचारों को दर्शाता है. हालांकि, बता दें कि ये क्लिप कई दशक पुरानी है. 

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड में भी शाहरुख खान की बादशाहत बरकरार, ब्रैड पिट और जॉर्ज क्‍लूनी को इस मामले में दी कड़ी टक्कर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi rakul-preet-singh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें rakul preet singh films Rakul Preet Singh actress trolled rakul preet singh movies Rakul Preet Singh news rakul preet singh interview Rakul Preet singh instagram
      
Advertisment