/newsnation/media/media_files/2025/11/03/shah-rukh-khan-reveals-his-role-in-king-movie-said-very-dark-character-2025-11-03-22-08-37.jpg)
Shah Rukh Khan on King Role
Shah Rukh Khan on King Role: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन 2 नवंबर को फैंस को एक खास तोहफा दिया. जी हां, किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए उसका टाइटल वीडियो रिलीज किया. इस टीजर में शाहरुख का लुक पहले से बिल्कुल अलग है- सिल्वर बाल, कानों में एक्सेसरीज और गहरी इंटेंस नजरें. महज कुछ सेकंड का ये वीडियो ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर ले गया है. वहीं शाहरुख ने हाल ही में इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की है.
‘किंग’ में शाहरुख का किरदार
आपको बता दें कि मुंबई में आयोजित अपने फैन मीट के दौरान शाहरुख खान ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'नायक और खलनायक का फर्क लोगों ने बनाया है. अपने शुरुआती करियर में मैंने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्में कीं, जिनमें मैं विलेन था. मुझे लगता है कि अगर फिल्मों में कुछ अलग या रोमांचक न किया जाए, तो नायक बस आता है, दो गाने गाता है, लड़ाई करता है और चला जाता है.'
SRK talks about his role in KING and recalls how he's done grey characters in films like Darr, Anjaam and others while answering a FANs question about the seemingly villainous charcter of KING!👑❤️@iamsrk#KING#SRKDay#SRKDay2025#ShahRukhKhan#SRK#KingKhan#Baadshah… pic.twitter.com/NInJZ4C232
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 3, 2025
शाहरुख ने आगे बताया, 'किंग का किरदार बहुत ही दिलचस्प और गहरा है. वह एक हत्यारा है, निर्दयी, खतरनाक और इमोशन से भरा हुआ. सिद्धार्थ और सुजॉय ने इस किरदार को बेहद प्यार से गढ़ा है. यह ग्रे शेड्स वाला रोल दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा.' वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब वो हर 1-2 साल में एक सोच-समझकर चुनी गई बड़ी फिल्म करना चाहते हैं, ताकि दर्शकों को हमेशा कुछ नया और बेहतरीन देखने को मिले.
फिल्म ‘किंग’ से जुड़ी अहम डिटेल्स
बता दें कि फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, अभय वर्मा और राघव जुयाल जैसे सितारे शामिल हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us