Kerala State Film Awards 2025 की घोषणा, ममूटी बने बेस्ट एक्टर, ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब

Kerala State Film Awards 2025 Winner List: केरल स्टेट अवॉर्ड साल 2025 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी हैं. आपको बता दें कि इसमें ममूटी बेस्ट एक्टर बने हैं.

Kerala State Film Awards 2025 Winner List: केरल स्टेट अवॉर्ड साल 2025 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी हैं. आपको बता दें कि इसमें ममूटी बेस्ट एक्टर बने हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kerala State Film Awards 2025 announced south actor Mammootty win Best Actor Manjummel Boys won Best

Kerala State Film Awards 2025 Winner List

Kerala State Film Awards 2025 Winner List: ‘केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स 2025’ के विजेताओं की घोषणा सोमवार को कर दी गई है. इस बार भी मलयालम सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार ममूटी का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने अपनी चर्चित फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. आपको बता दें कि ‘ब्रह्मयुगम’ एक हॉरर फिल्म है जो 17वीं शताब्दी के मालाबार पर आधारित है. इस फिल्म के लिए क्रिस्टो जेवियर को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड भी मिला.

Advertisment

वहीं, साल 2024 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया. फिल्म का निर्देशन चिदम्बरम एस. पोडुवल ने किया है, और इसमें सोबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी और बालू वर्गीज मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किसने किस कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल किए.

‘केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स 2025’ विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म - 'मंजुम्मेल बॉयज़'

बेस्ट एक्टर- ममूटी ('ब्रह्मयुगम')

बेस्ट एक्ट्रेस- शामला हमज़ा (Feminichi Faithima)

बेस्ट डायरेक्टर - चिदम्बरम एस पोडुवल ('मंजुम्मेल बॉयज़')

बेस्ट चरित्र आर्टिस्ट (मेल) - सौबिन शाहिर ('मंजुम्मेल बॉयज़') और सिद्धार्थ भारतन ('ब्रह्मयुगम')

बेस्ट चरित्र आर्टिस्ट (फीमेल) - लिजोमोल जोस ('नदन्ना संभवम')

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - फासिल मुहम्मद ('Feminichi Faithima')

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी  - श्याजू खालिद ('मंजुमेल बॉयज़')एआरएम'

बेस्ट फ़िल्म - 'प्रेमलु'

बेस्ट दूसरी फिल्म - Feminichi Faithima

बेस्ट फ़िल्म बुक- 'Star Actresses'  (राइटर सी. मीनाक्षी)

बेस्ट आर्ट डायरेक्टर - अजयन चालीसेरी

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - के एस हरिशंकर

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल  - ज़ेबा टॉमी

बेस्ट सॉन्ग- वेदन ('मंजुम्मेल बॉयज़')

बेस्ट कहानीकार - प्रसन्ना विथनगे ('पैराडाइज़')

बेस्ट डबिंग कलाकार - वैकोम भासी

बेस्ट कॉस्टूयम डिजाइन - समीरा सनीश ('रेखाचित्रम' और 'बोगनविलिया')

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की नई रिलीज डेट हुई तय, जानिए डिटेल्स

Manjummel Boys Mammootty Kerala State Film Awards Kerala State Film Awards 2025 Winner List
Advertisment