/newsnation/media/media_files/2025/11/03/kartik-aaryan-and-ananya-pandey-upcoming-film-tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-release-date-annou-2025-11-03-18-37-46.jpg)
Kartik aaryan and Ananya pandey Photograph: (Dharma Productions)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के लिए चर्चा में बने हुए हैं. वहीं फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की डेट को नजदीक कर दिया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म की नई रिलीज डेट.
फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की नई रिलीज डेट अनाउंस की है. जी हां, फिल्म पहले किसी और डेट पर आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने क्रिसमस 2025 यानी 25 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया है. दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन पहले आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसकी डेट पोस्टपोन कर दी गई है.
अब उसकी जगह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ये रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. कार्तिक आर्यन की पोस्ट में भी देखा गया की कार्तिक अनन्या को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मैं फिर आ रहा हूं, इस बार क्रिसमस पर, 25 दिसंबर को.' इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि दर्शकों के लिए साल के अंत में एक रोमांटिक एंटरटेनर तैयार है.
कार्तिक और अनन्या का वर्क फ्रंट
वहीं अगर दोनों सितारों कार्तिक और अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कई बड़ी फिल्में हैं, वो फिल्म 'नागजिला’ में जल्द नजर आएंगे, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ फिल्म 'भूल भुलैया 4' का भी हिस्सा हैं. दूसरी तरफ अनन्या पांडेय भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. एक्ट्रेस लक्ष्य के साथ 'चांद मेरा दिल' में साथ दिखाई देंगी. एक्ट्रेस के पास सीरीज 'कॉल मी बे 2' भी है, जिसकी शूटिंग भी वो कर रही हैं. दोनों की जोड़ी पहले से ही दर्शकों की फेवरेट रही है, इसलिए फैंस इस नई फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस Priyanka Chahar Choudhary हैं इतने करोड़ की मालकिन? जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us