New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/27/oHeJDdVEjcyvvLiJyS0r.jpg)
Shahrukh Khan King
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shahrukh Khan King
Shahrukh Khan King: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. ऐसे में एक्टर ने अपने फैंस से फिल्म किंग के बारे में बातचीत की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख को फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स देते हुए सुना जा सकता है, साथ ही उन्होंने ये बताया कि फिल्म का टाइटल किंग क्यों रखा गया है.
हाल ही में, किंग खान (Shahrukh Khan) एक इवेंट में अबू धाबी पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्टेज से अपने फैंस से बातचीत की. उन्होंने कहा- 'मैं अभी इसकी शूटिंग कर रहा हूं. मैं इसे कुछ महीनों तक शूट करूंगा. मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) बहुत सख्त हैं. उन्होंने पठान बनाई थी. उन्होंने मुझसे सख्ती से कहा है कि हम जो कर रहे हैं वो किसी को बताना नहीं. हम फिल्म में क्या कर रहे हैं, इसलिए मैं बता नहीं सकता. लेकिन में वादा करता हूं ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी. फिल्म देखकर आप सभी को बहुत मजा आने वाला है.'
BIG NEWS! 🎉 Shah Rukh Khan confirms @justSidAnand to direct #King! 🔥♥️ The excitement begins ❤️🔥@iamsrk @GlobalVillageAE#GlobalVillage #ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #Dubai #DubaiGlobalVillage #SRKinDubai #King pic.twitter.com/f1I2Gv2T2W
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 26, 2025
शाहरुख की बात यही पर खत्म नहीं हुई, एक्टर ने आगे कहा- 'मैं बहुत सारे टाइटल यूज कर चुका हूं, जैसे जवान, पठान और अब समय आ गया है असली टाइटल यूज करने का जो है किंग खान शाहरुख खान'. एक्टर की ये बात सुनते ही उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो जोर-जोर से चिल्लाने लग गए. शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान (Suhana Khan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), फहीम फाजली (Fahim Fazli) और अभय वर्मा (Abhay Verma) भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज, तारीख कर लें नोट