फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज, तारीख कर लें नोट

February 2025 OTT Release: फरवरी के महीने में कुछ फिल्में-वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है. जिसमें आपको कॉमेडी, सस्पेंस से लेकर थ्रिलर, रोमांस तक सब कुछ देखने को मिलेगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Februaryy ott

February 2025 OTT Release

February 2025 OTT Release: आज के दौर में ओटीटी का क्रेज लोगों के बीच ज्यादा बढ़ गया है. लोग घर बैठे-बैठे फिल्में-वेब सीरीज का आनंद लेते हैं. ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है, जहां आपको हर एक जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर आप कुछ नया देखने की तलाश में हैं तो फरवरी के महीने में कुछ फिल्में-वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इसमें आपको कॉमेडी, सस्पेंस से लेकर थ्रिलर, रोमांस तक सब कुछ देखने को मिलेगा. 

Advertisment

‘मिसेज’ (Mrs.)

दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ​​(Sanya Malhotra) की फिल्म ‘मिसेज’ फरवरी के महीने में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्ट्रेस एक शादीशुदा महिला के किरदार निभा रही हैं. फिल्म में सान्या के अलावा निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, अपर्णा घोषाल, मृणाल कुलकर्णी जैसा कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म आप 7 फरवरी से जी5 पर देख सकते हैं. 

‘द मेहता बॉयज़’ (The Mehta Boys)

बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ भी 7 फरवरी को ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. ये फिल्म एक पिता और बेटे की कहानी है, जिनके बीच मतभेद है. ये बोमन ईरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है, जिसका सितंबर 2024 में 15वें शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में ग्लोबल प्रीमियर हुआ था. ये फिल्म  प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.

‘उप्स अब क्या?’ (Oops Ab Kya?)

एक्ट्रेस  श्वेता बसु प्रसाद और आशिम गुलाटी का कॉमेडी सीरीज ‘उप्स अब क्या?’ इस महीने 20 फरवरी को  डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज में एक यंग लड़की की कहानी दिखाई जाएगी, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती है और इसके बाद उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें आपको श्वेता और आशिम  के अलावा जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन, एमी ऐला जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला के शरीर से निकाला दिल, पति ने जेल से रचा ऐसा षड्यंत्र, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का क्लाइमैक्स

 

OTT Films Web Series oops ab kya hoga latest news in Hindi the mehta boys Entertainment News in Hindi
      
Advertisment