इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला के शरीर से निकाला दिल, पति ने जेल से ऐसे लिया बदला

OTT Mystery Thriller Film: अगर आपको क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका सस्पेंस लोगों को बेहद पसंद आया.

OTT Mystery Thriller Film: अगर आपको क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका सस्पेंस लोगों को बेहद पसंद आया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Cadaver

OTT Mystery Thriller Film

OTT Mystery Thriller Film: ओटीटी पर अब इतना ज्यादा कंटेंट हैं कि आप जब चाहे तब कुछ भी देख सकते हैं. आपको कॉमेडी, सस्पेंस से लेकर थ्रिलर, रोमांस तक ढेर सारी फिल्में घर बैठे-बैठे देखने को मिल जाती हैं. अगर आपको क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका सस्पेंस लोगों को बेहद पसंद आया. फिल्म के शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही सस्पेंस आ जाएगा और अंत तक आपको घुमाए रखेगा. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में-

Advertisment

क्या है इस फिल्म का नाम

इस धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर  तमिल फिल्म का नाम 'कड़ावर' (Tamil Film Cadaver) है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी  एक जेल में बंद कैदी की है जो अपने इशारों पर जेल की बाहर की दुनिया में तहलका मचा रहा है. फिल्म में दिखाया गया है कि विक्की और एंजल अनाथ होते हैं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. फिर दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन फिर एंजल की अचानक मौत हो जाती हैं. दरअसल, वो प्रेग्नेंट होती है और डॉक्टर के पास जाती है. लेकिन  डॉक्टर जान बचाने की जगह उसका दिल निकाल देते हैं और  2 करोड़ में बेच देते हैं.

जेल में रहकर ऐसे लिया बदला

एंजल का पति विक्की उसकी मौत का बदला लेने के लिए जेल के अंदर झुलसता रहता है. वहीं, बाहर लगातार लोगों की मौत हो रही है और इसकी जांच करने के लिए अमाला पॉल की एंट्री होती हैं. ऐसे में वो कातिल को ढूंढते हुए जेल में बंद विक्की तक पहुंच जाती है.  फिल्म का क्लाइमैक्स देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप चाहकर भी इसे दिमाग से नहीं निकाल पाएंगे. बता दें, ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी फ्री में हिंदी में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'वो सामने आती हैं तो...' बॉलीवुड की इस टॉप हसीना से डरती हैं परिणीति चोपड़ा, वजह कर देगी हैरान

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Disney Plus Hotstar Amala Paul south indian film OTT Films Cadaver
      
Advertisment