'वो सामने आती हैं तो...' बॉलीवुड की इस टॉप हसीना से डरती हैं परिणीति चोपड़ा, जानें वजह

Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप हसीना से बेहद डरती हैं. उन्होंने खुद इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.

Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप हसीना से बेहद डरती हैं. उन्होंने खुद इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
parineeti (2)

Parineeti Chopra

Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बेहद ही कम समय में फैंस का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस ने साल 2011 में फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी  डेब्यू फिल्म में उनका कम रोल था, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों की नजरों में बस गई थी. तब से लेकर अब तक परिणीति ने कई फिल्में की और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति बॉलीवुड की टॉप हसीना से बेहद डरती हैं. उन्होंने खुद इसे लेकर खुलासा किया था. 

Advertisment

किस हसीना से डरती हैं परिणीति?

दरअसल, परिणीति चोपड़ा सालों पहले करण जौहर (Karan Johar) के शो में पहुंची थी. यहां उन्होंने खुलासा किया था कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से काफी ज्यादा डरती हैं. इस दौरान उनके साथ  एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे. एक्ट्रेस ने कैटरीना को एक स्ट्रिक्ट स्कूल टीचर बताया था. उन्होंने कहा- 'जब भी फिटनेस की बात आती है तो कैटरीना एक स्कूल टीचर की तरह बन जाती हैं. ड्रीम टीम टूर के वक्त कैटरीना और उनके ट्रेनर इस बात का ध्यान रखते थे कि सभी लोग हेल्दी खाना खाएं. वो हमारे कमरों में हेल्दी फूड के पैकेट भिजवाते थे.' 

मैं काफी घबरा जाती हूं-परिणीति

परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा- 'जब भी मैं जिम में वर्कआउट करती हूं और अगर वहां कैट आ जाएं तो मैं काफी घबरा जाती हूं. क्योंकि वो आते ही पूछती हैं कि कितनी देर साइकिल चलाई, तो अगर मैंने 15 मिनट कहा तो वो स्पीड बढ़ाकर कहती हैं कि अच्छा पांच और मिनट करो. मैं अपनी फिटनेस के लिए और उससे जुड़ी बातों के लिए कैटरीना को मैसेज भी करती रहती हूं, जिसका वो  जवाब भी देती हैं. मुझे कैटरीना की बॉडी काफी पसंद है और मैं खुद भी उनकी तरह ही बनना चाहती हूं.' बता दें,  परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Coldplay Concert: गणतंत्र दिवस पर क्रिस मार्टिन ने गाया 'वंदे मातरम', तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Katrina Kaif Parineeti Chopra latest news in Hindi Parineeti Chopra news
      
Advertisment