Shah Rukh Khan ने मन्नत जैसे बंगले को छोड़ इस छोटे से घर में बसाया आशियाना, 3 साल के लिए भरेंगे इतने करोड़

Shah Rukh Khan Shift With Family: शाहरुख खान ने अपना बंगला मन्नत छोड़ दिया है. जी हां, एक्टर अपनी फैमिली के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं.....

Shah Rukh Khan Shift With Family: शाहरुख खान ने अपना बंगला मन्नत छोड़ दिया है. जी हां, एक्टर अपनी फैमिली के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं.....

author-image
Uma Sharma
New Update
Shah Rukh Khan ..

Image Source Social Media

Shah Rukh Khan Shift With Family: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान का बंगला मन्नत हर जगह काफी फेमस है. उनका ये आलीशान महल हर किसी को बेहद पसंद आता है. वहीं बता दें कि अब शाहरुख ने अपना बंगला छोड़ दिया है. जी हां, एक्टर अपनी फैमिली के साथ मुंबई के पाली हिल में स्थित बिल्डिंग Puja Casa में चले गए हैं. ये बिल्डिंग फिल्म निर्माता वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख की है. 

शाहरुख खान को हर महीने देना होगा इतना किराया

Advertisment

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने इस बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस घर में किंग खान परिवार सहित शिफ्ट हुए हैं, वो एरिया में मन्नत का आधा है. वहीं SRK ने डुप्लेक्स अपार्टमेंट के 2 फ्लोर्स 36 महीने के लिए लीज पर लिए हैं. इसके साथ ही बता दें कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, रेंटल एग्रीमेंट 14 फरवरी, 2025 को ऑफिश‍ियल हुआ था जिसकी स्टांप ड्यूटी 2.22 लाख बताई गई है. इस अपार्टमेंट के लिए शाहरुख को हर महीने 24.25 लाख रुपये का किराया देना होगा. आपको बता दें कि शाहरुख खान के महल मन्नत की रेनोवेशन चल रही है, जिसकी वजह से वो अभी तीन साल के लिए शिफ्ट हुए हैं.

 शाहरुख खान का मन्नत

आपको बता दें कि शाहरुख खान का घर मन्नत लगभग 27,000  वर्ग फुट की जगह में बनी शानदार हवेली हैं. ये सी फेसिंग बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड में मौजूद है. इस महल में छह मंजिल हैं, जिम, शानदार स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, शाहरुख खान का ऑफिस, शानदार छत और एक प्राइवेट मूवी थियेटर के साथ-साथ प्ले एरिया और प्राइवेट बार है. 

ये भी पढ़ें: New Bhojpuri Song: सनी लियोनी और नीलकमल सिंह के नए भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल, वीडियो देख झूम उठे लोग

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें mannat Shah Rukh Khan Mannat Shah Rukh Khan house Mannat Shahrukh Khan residence mannat mannat house Shahrukh Khan's house mannat
Advertisment