Shah Rukh Khan Generosity: शाहरुख खान ने फिल्म 'इत्तेफाक' के लिए बिना ब्याज पर दिया उधार, डायरेक्टर की मां ने बताया पूरा किस्स्सा

Shah Rukh Khan की दरियादिली का एक और किस्सा सामने आया है। जानिए कैसे SRK ने बिना ब्याज के फिल्म 'इत्तेफाक' के लिए पैसे उधार दिए और उनकी दयालुता ने सभी को प्रभावित किया

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
shah rukh khan image

Photograph: (Social Media)

Shah Rukh Khan न सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह हैं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में फिल्म 'इत्तेफाक' से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि किंग खान केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बड़े दिलवाले हैं. दरअसल  इस फिल्म के डायरेक्टर अभय चोपड़ा की माँ और जाने माने फिल्म मेकर स्वर्गीय रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने हाल ही में ये किस्सा शेयर किया है.

Advertisment

बिना ब्याज के दिया कर्ज

फिल्म 'इत्तेफाक' (2017) को लेकर प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा ने खुलासा किया कि जब इस फिल्म के लिए पैसों की जरूरत थी, तब शाहरुख खान ने बिना किसी ब्याज के उधार दिया था. आमतौर पर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कर्जों पर ब्याज लिया जाता है, लेकिन शाहरुख खान ने इस पर कोई भी अतिरिक्त राशि लेने से इनकार कर दिया.

रेणु चोपड़ा ने कहा कि जब उन्होंने शाहरुख से इस पैसे की ब्याज देने की बात की तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – 'हम दोस्त हैं, इसमें ब्याज जैसी कोई बात नहीं है'.

SRK की दरियादिली के और भी हैं किस्से

1. फिल्म इंडस्ट्री में मददगार रवैया
शाहरुख खान हमेशा नए और संघर्ष कर रहे फिल्ममेकर्स की मदद करने के लिए जाने जाते हैं.उन्होंने कई फिल्मों के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया है और कभी भी अपने दोस्तों या को-वर्कर्स को मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ा.

2. चैरिटी और समाज सेवा
शाहरुख खान सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं हैं. वे कई चैरिटेबल फाउंडेशंस से जुड़े हैं और उन्होंने मीर फाउंडेशन के जरिए कैंसर पीड़ितों, एसिड अटैक सर्वाइवर्स और जरूरतमंदों की मदद की है.

3. फैंस के लिए प्यार
शाहरुख खान अपने फैंस के लिए भी बेहद भावुक रहते हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जवाब देते हैं और खास मौकों पर अपने घर 'मन्नत' के बाहर आकर अपने प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं.

'इत्तेफाक' और शाहरुख खान का कनेक्शन

2017 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' एक मर्डर मिस्ट्री थी, जिसे शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.

शाहरुख खान ने न सिर्फ फिल्म के लिए आर्थिक मदद की, बल्कि इसके प्रमोशन में भी पूरी ताकत लगा दी. यह फिल्म 1969 में आई यश चोपड़ा की 'इत्तेफाक' का रीमेक थी.

Shah Rukh Khan न केवल एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि एक बेहद दरियादिल इंसान भी हैं. 'इत्तेफाक' के लिए बिना ब्याज के पैसे देना यह दर्शाता है कि वे अपने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए कितने समर्पित हैं. उनकी यह दरियादिली ही है जो उन्हें न केवल बॉलीवुड बल्कि फैंस के दिलों का भी बादशाह बनाती है.

ये भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने शूटिंग के दौरान असली में जड़ा था शाहरुख खान को थप्पड़, वजह जान सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Shah Rukh Khan News in Hindi Bollywood News in Hindi Shah Rukh Khan Ittefaq Entertainment News in Hindi SRK ittefaq trailer akshay khanna
      
Advertisment