/newsnation/media/media_files/2025/02/22/zG0HhBvIqva0DCVRZDDo.jpg)
Preity Zinta Slapped Shahrukh Khan Photograph: (Social Media)
Preity Zinta Slapped Shahrukh Khan: प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं अब प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक ऐसा खुलास कर दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. जी हां, उन्होंने बताया कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ की शूटिंग में उन्होंने शाहरुख खान को सच में जोरदार थप्पड़ जड़ा था. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की असली वजह...
प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान को मारा था थप्पड़
वैसे तो शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज इस खबर में हम दोनों की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ की बात करेंगे. आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में कई सुपरस्टार्स ने काम किया था, जैसे- अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स इस फिल्म में नजर आए थे. ये एक लव स्टोरी फिल्म थी. वहीं खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान को जोरदार थप्पड़ मारा था.
प्रीति जिंटा ने बताई इसके पीछे की वजह
ऐसे में अब प्रीति जिंटा ने इसके पीछे की वजह का खुलासा खुद इतने सालों बाद सोशल मीडिया के जरिय किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मैंने सच में शाहरुख को थप्पड़ मारा था.’ प्रीति जिंटा ने आगे लिखा कि 'ये मैंने इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं ऐसा चाहती थी, बल्कि इसलिए किया क्योंकि शाहरुख चाहते थे कि वो सीन एकदम परफेक्ट हो और देखने में रियल लग सके.’
/newsnation/media/media_files/2025/02/22/iUNSJyiY6K9G3ur8XTnQ.jpeg)
'शूटिंग करते हुए कई बार थप्पड़ पड़े'
इसके आगे प्रीति ने कहा कि, हां ये सच है, क्योंकि मैं एक्टिंग में बिलकुल नई थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं तमाचे की टाइमिंग कैसे सही करूं. ताकि ये फिल्म में बिलकुल असली दिखे. हालांकि मैंने कभी ये गलती दुबारा नहीं की लेकिन शायद ये मेरा ‘फिल्मी कर्मा’ ही है कि मुझे शूटिंग करते हुए कई बार थप्पड़ पड़े हैं, यहां तक कि ऐसे एक्टर्स से जो इसके लिए ट्रेन्ड भी थे और ये बिलकुल भी अच्छा नहीं है.
यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
वहीं अब प्रीति जिंटा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टिव हो गए हैं. जी हां, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'और 10 साल बाद आया एक्सप्लनेशन. आपको अभी भी टाइमिंग सीखने की जरूरत है.' इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमेशा बेस्ट को अंतिम के लिए बचाकर रखें.'
इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'मैम जीवन सब कुछ है. चारों ओर थप्पड़ मारा जा रहा है. हम कैसे आत्मसात (assimilation) करते हैं और कैसे प्रतिक्रिया करते हैं यह शिक्षा है. हम कितने शिक्षित हैं यह हमारे जन्म पर निर्भर करता है. सुनने की क्षमता अगर हम सुनें तो हम आमतौर पर शिक्षित हैं.'
ये भी पढ़ें: किराया भरने के लिए कभी वॉचमैन की नौकरी करता था ये एक्टर, अब है इतने करोड़ नेटवर्थ का मालिक