John Abraham On Pathaan 2: बॉलीवुड के किंग खान की 2023 में आई फिल्म 'पठान' रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया था. जी हां हम शाहरुख खान की उसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिससे उन्होंने बड़े पर्दे पर कई सालों बाद डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. अब जहां फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री इंतजार हैं वहीं 'पठान' के सीक्वल को लेकर जॉन अब्राहम ने बड़ा हिंट दे दिया है. आइए आपको बताते हैं.
क्या बोले जॉन अब्राहम?
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जॉन ने 'पठान 2' और अपने रोल को लेकर बात की. बता दें, जब उनसे उनकी फिल्मों के सिलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जब तक कि कुछ उनके मुताबिक दिलचस्प ना हो.
'हम जिम के लिए एक प्रीक्वल बनाएंगे'
वहीं जब जॉन से 'पठान' के सीक्वल में दिलचस्पी को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि इस फिल्म में उनका कैरेक्टर बहुत ख़ास और कुल है. साथ ही जॉन ने आदित्य चोपड़ा के साथ की गई फिल्मों जैसे की, धूम, न्यूयॉर्क, काबुल एक्सप्रेस और 'पठान' के बारे में बात की और कहा- मुझे लगता है कि वो (आदि) मुझे सही समझते हैं और उम्मीद है कि हम जिम के लिए एक प्रीक्वल बनाएंगे, इससे पहले की वो कड़वा हो जाए, तो ऐसा नहीं होना चाहिए.
इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट'
इसके अलावा आपको बता दें कि जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये एक पोलिटिकल-थ्रिलर है जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. बता दें, ये फिल्म होली वीकेंड पर यानी की 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ये भी पढ़ें: 49 की उम्र में शादी करना चाहती हैं सुष्मिता सेन? रोमांटिक रिश्ते को लेकर कही ये बात