28 साल बाद शाहरुख-माधुरी का होगा मिलन! हिट जोड़ी IIFA में मचाएगी धमाल, वीडियो वायरल

IIFA Award 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शानदार शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो गई है. आज इस इवेंट का दूसरा दिन है जो बेहद खास है. आज की शाम बादशाह शाहरुख खान और डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित साथ में अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले हैं.

IIFA Award 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शानदार शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो गई है. आज इस इवेंट का दूसरा दिन है जो बेहद खास है. आज की शाम बादशाह शाहरुख खान और डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित साथ में अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-09T123555.858

28 साल बाद साथ आए शाहरुख-माधुरी  (Photo: Social Media )

IIFA Award 2025: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह IIFA अवार्ड (IIFA 2025) की शानदार शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो गई है. बीती रात इस अवॉर्ड समारोह का पहला दिन डिजिटल की दुनिया के नाम रहा. पहले दिन ओटीटी फिल्में, सीरीज और एक्टर्स को सम्मानित किया गया. जहां पॉपुलर सीरीज पंचायत ने सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए हैं. तो वहीं अमर सिंह चमकीला से लेकर कृति सेनन और जीतू भैया समेत कई एक्टर्स ने भी आईफा अवॉर्ड अपने नाम किए. 

Advertisment

28 साल बाद साथ आए शाहरुख-माधुरी 

वहीं आज अवाॅर्ड सेरेमनी का दूसरा दिन भी बेहद खास होने वाला है. आज की शाम कई बड़ी हस्तियां अपने डांस परफॉर्मेंस से इसे रंगीन बनाने वाली है. इसमें शाहरुख खान से लेकर माधुरी दीक्षित तक का नाम शामिल है, जो इस इवेंट में 28 साल बाद साथ में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में शाहरुख और माधुरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपनी फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'चक धूम धूम' पर डांस प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. 28 साल बाद दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी राहुल और पूजा को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस उन्हें साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

बता दें कि साल 1997 में आई फिल्म 'दिल तो पागल है' शाहरुख और माधुरी की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने बनाया था. इसमें शाहरुख, माधुरी के अलावा करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में करिश्मा ने निशा का किरदार निभाया था. निशा, राहुल (शाहरुख खान) को चाहती है, लेकिन राहुल, पूजा यानि कि (माधुरी दीक्षित) से प्यार करता है. फिल्म के आखिरी में राहुल और पूजा एक हो जाते हैं.  'दिल तो पागल है'  के के अलावा शाहरुख और माधुरी की जोड़ी 'कोयला', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'देवदास' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. 

ये भी पढ़ें- एक्टर ने शेयर की हनीमून की प्राइवेट Photos, बिस्तर पर अपनी दुल्हनिया संग इस अंदाज में आए नजर

Entertainment News in Hindi Viral Video Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news Madhuri Dixit हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Shah Rukh Khan Madhuri Dixit Shah Rukh Madhuri dance video viral dil toh pagla hai song
      
Advertisment