/newsnation/media/media_files/2025/03/09/dwpAdyviVSk9PMaulq31.jpg)
एक्टर ने शेयर की हनीमून की प्राइवेट तस्वीरें
Actor share Honeymoon private photos: प्रतीक बब्बर हाल ही में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं. एक्टर ने 14 फरवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ सात फेरे लिए. मुंबई में प्रतीक के घर पर आयोजित इस समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. हालांकि इस शादी में बब्बर फैमिली का एक भी शख्स नजर नहीं आया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह बात चारों ओर फैल गई कि प्रतीक ने अपनी शादी में फैमिली को इनवाइट नहीं किया था.
एक्टर ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें
वहीं मुंबई में इंटीमेट वेडिंग के बाद प्रतीक अपनी लेडी लव के साथ गोवा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में प्रतीक बब्बर ने सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की कुछ प्राइवेट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह बेडरूम में अपनी वाइफ संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में न्यूलीवेड कपल बेड पर बैठा नजर आ रहा है, जहां बिस्तर पर गुलाब की पंखुड़ियां पड़ी हुई दिख रही हैं.
कपल बेड पर लंच करते आया नजर
दूसरी तस्वीर में कपल बेड पर लंच का लुफ्त उठाते नजर आ रहा है. इस दौरान प्रिया अपने कान के पीछे गुलाब लगाए पोज देती दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रतीक खाने को देखते नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में कपल बेड पर ही लंच करते नजर आ रहा है. इस दौरान उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं.
दिखाया गोवा का खूबसूरत नजारा
वहीं बेडरूम के अलावा कपल ने गोवा के खूबसूरत नजारों की भी झलक फैंस को दिखाई है. कपल की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि प्रिया बनर्जी से पहले प्रतीक बब्बर ने साल 2019 में सान्या सागर से शादी की था. लेकिन 4 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद प्रतीक और प्रिया का प्यार परवान चढ़ा. कई सालों तक लिवइन में रहने के बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया.
ये भी पढ़ें- Govinda की पत्नी Sunita Ahuja करने जा रही हैं OTT डेब्यू? Netflix की इस बड़ी सीरीज में आ सकती हैं नजर