सबसे ज़्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली शबाना आजमी ने हासिल किया एक और अवार्ड, CM सिद्धारमैया ने किया सम्मानित

Shabana azmi: शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस को CM सिद्धारमैया ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है.

Shabana azmi: शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस को CM सिद्धारमैया ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-10T174241.331

शबाना आजमी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Shabana azmi: शबाना आजमी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाये हैं. विशुद्ध मसाला फिल्मों से लेकर आर्ट सिनेमा तक में, शबाना की अदाकारी का हुनर देखने को मिलता है. शबाना आजमी अपने करियर में अब तक 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं और हर फिल्म में उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से अभिनय का लोहा मनवाया है. यही वजह है कि एक्ट्रेस अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए  5 बार बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं.

शबाना आजमी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Advertisment

इसी बीच अब हाल ही में शबाना आजमी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. बेंगलुरु में आयोजित 16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कावेरी ने अपने आवास पर एक्ट्रेस को इस अवार्ड से नावाजा. इसके अलावा एक्ट्रेस को पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया.

शबाना आजमी के सााथ इस खास मौके पर उनके पति जावेद अख्तर भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने सोशल मीडिया पर शबाना और जावेद के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

मुख्यमंत्री ने की एक्ट्रेस के काम की तारीफ

इस मौके पर अभिनेत्री शबाना आजमी के काम की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमें आपका म्यूजिक वीडियो ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ काफी पसंद है. मैंने आपको पहली बार उसमें देखा था. वहीं शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने भी इस दौरान कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक और संगीत विरासत की तारीफ की. बता दें कि 16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कर्नाटक सरकार के लिए कर्नाटक चलनचित्र अकादमी मे किया गया.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने बताया ऐश्वर्या ने आराध्या को दिए कैसे संस्कार, बेटी की परवरिश पर एक्टर ने कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें javed akhtar siddaramaiah Shabana Azmi bollywood latest news in hindi Shabana Azmi Lifetime Achievement award Siddaramaiah Shabana Azmi
Advertisment