Abhishek Bachchan on aishwarya- Aaradhya: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बाॅलीवुड से सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. ये कपल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. भले ही ये कपल अब साथ में कम नजर आते हैं, लेकिन जब भी कहीं स्पाॅट होते हैं छा जाते हैं. बीते दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में वृंदावन धाम में आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. इस दौरान दोनों एक ही रंग में ट्विनिंग करते दिखे थे. इसी बीच अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर बात की है. जानिए उन्होंने क्या कहा है.
‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में हैं अभिषेक बच्चन
दरअसल, अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा (Inayat Verma) भी अहम किरदार में हैं, जिन्होंने अभिषेक बच्चन की बेटी का किरदार निभाया है. पिता और बेटी के रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक बाप मां के बिना अपनी बेटी की परवरिश करता है और उसके सपनों को पूरा करता है.
ऐश्वर्या राय के बारे में कही ये बात
इसी फिल्म के प्रोमोशन के बीच अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस किरदार के लिए प्रेरणा अपनी 13 साल की बेटी आराध्या बच्चन से मिली. इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए भी अपने दिल की बात कही. अभिषेक बच्चन ने कहा कि ' ऐश्वर्या ने आराध्या को अच्छे संस्कार दिए हैं, इनसे मैं भी काफी कुछ सीखता हूं. इससे ये पता चलता है कि एक मां की जगह कोई नहीं ले सकता. मां बहुत कीमती होती है.' बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- आराध्या ने पिता की परफॉरमेंस को बेहतर करने में की मदद, अभिषेक बच्चन ने कहा- 'बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया जाए'