Abhishek Bachchan-Aaradhya: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' (Be Happy) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर एक सिंगल फादर के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन ने भ अपने बेटे की तारीफ की थी. वहीं, अभिषेक इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने अपने किरदार के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को बेहतर करने में उनकी बेटी आराध्या ने मदद की. वो कैसे चलिए जानते हैं.
रियल लाइफ से किया कनेक्ट
जैसे कि एक्टर इस फिल्म में सिंगल फादर का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी आराध्या ने अनजाने में उन्हें फिल्म में अपनी परफॉरमेंस को बेहतर करने में मदद की है. एक्टर ने कहा- 'अगर आप अपनी जिंदगी को अपने किरदार के बराबर रखेंगे या फिर वहां का कोई इमोशन ऐसा है जो आपने महसूस किया हो तो आपके लिए काम करना आसान हो जाता है.' एक्टर का ये कहना का साफ-साफ मतलब यही है कि उन्होंने इस फिल्म में सिंगल फादर के किरदार को निभाने के लिए बेटी आराध्या ( Aaradhya Bachchan)के इमोशंस से कनेक्ट किया.
'बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया जाए'
वहीं, अपने इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ये भी बताया कि वो किस तरह कि फिल्मों में काम करने चाहते हैं. एक्टर ने कहा- 'मैं आजकल ऐसी फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं, जिसमें बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया जाए क्योंकि वैसी फिल्में ज्यादातर बॉलीवुड में बनती नहीं हैं.' बता दें, अभिषेक बच्चन अक्सर अपनी बेटी आराध्या के बारे में कई बार बात करते नजर आ चुके हैं. वहीं, उनकी फिल्म बी हेप्पी की बात करें तो ये 14 मार्च को ओटीटी प्लेफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. ये फिल्म रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई है, जिसे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने ही डायरेक्ट किया है.
Bhojpuri Song: पहले खेसारी लाल को हसीना ने जलवा दिखाकर किया पागल, फिर 'चुम्मा' देने से किया मना
सेट पर गाली-गलौज का सामना कर चुकीं बुलंदशहर की नितांशी गोयल, अब 17 साल की उम्र में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड