शबाना आजमी ने कंगना-जावेद के मानहानि मामले पर किया खुलासा, कहा- 'नहीं था आपसी समझौता'

Shabana Azmi on Javed-kangana defamation case: जावेद अख्तर और कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई पिछले महीने फरवरी में समाप्त हो चुकी है. कंगना ने इस मामले में जावेद अख्तर से माफी मांग ली है, हालांकि, हाल ही में इस मामले को लेकर अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक खुलासा किया है.

Shabana Azmi on Javed-kangana defamation case: जावेद अख्तर और कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई पिछले महीने फरवरी में समाप्त हो चुकी है. कंगना ने इस मामले में जावेद अख्तर से माफी मांग ली है, हालांकि, हाल ही में इस मामले को लेकर अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक खुलासा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (8)ss

शबाना आजमी ने किया बड़ा खुलासा

Shabana Azmi on Javed-kangana defamation case: कंगना रनौत और जावेद अख्तर का मानहानि का केस लोगों के बीच काफी सुर्खियों में रहा.लगभग 5 साल तक ये केस कोर्ट में चला, जिसके बाद इसी साल पिछले महीने फरवरी में मुंबई की एक अदालत ने इस पूरे मामले में दोनों के बीच आपसी समझौता कराकर इस पूरे मामले को समाप्त कर दिया. वहीं समझौते के बाद एक्ट्रेस ने लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर भी शेयर की थी और लिखा था कि 'आज जावेद जी और मैंने हमारे बीच का कानूनी मामले (मानहानि केस) को आपसी सहमति से सुलझा लिया है. इस समझौते के लगभग एक महीने के बाद जावेद अख्तर की पत्नी और एक्ट्रेस शबाना आजमी का इसपर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये समझौता ‘म्युच्युअल’ नहीं था. चलिए बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

Advertisment

शबाना आजमी ने किया बड़ा खुलासा

शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर बात करते हुए कहा कि 'जावेद अख्तर ने कंगना रनौत से किसी तरह के पैसों की मांग नहीं की थी,उन्होंने कोई कॉम्पेन्सेशन भी नहीं मांगा था, वो बस उनकी लिखित में माफी चाहते थे.

ये जीत जावेद और उनके वकील जय भारद्वाज की है. शबाना ने आगे कहा कि मुझे हैरानी इस बात की है कि इसे ऐसे क्यों बताया जा रहा है कि ये एक म्यूचुअल कंसेंट से हल हुआ मामला है. नहीं ऐसा नहीं था. उन्होंने क्यों नहीं बताया जावेद अख्तर ने साढ़े चार साल केस लड़ा और वह लिखित में माफी चाहते थे.' शबाना के इस बयान से ये साफ है कि उन्होंने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. फिलहाल उनका ये मामला इस वक्त सुरखियों में है. 

 क्या था मामला?

बता दें कि जावेद अख्तर ने जुलाई 2020 में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनका नाम घसीटकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है, उन्हें बदनाम किया है.  इसके जवाब में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ आपराधिक धमकी और शील भंग करने का आरोप लगाते हुए क्रॉस-शिकायत दर्ज कराई थी.हालांकि बीते महीने कंगना ने मांफी मांगते हुए इस मामले पर समझौता कर लिया.

ये भी पढ़ें- राम चरण ने अपने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा, RC16 का पोस्टर शेयर कर दिखाया खूंखार लुक

Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut Bollywood News in Hindi latest entertainment news javed akhtar Javed Akhtar Defamation case Kangana Ranaut Actress Shabana Azmi Shabana Azmi on Javed-kangana defamation case
      
Advertisment