राम चरण ने अपने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा, RC16 का पोस्टर शेयर कर दिखाया खूंखार लुक

Ram Charan RC16 First Look: साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म RC16 का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वो बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं.

Ram Charan RC16 First Look: साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म RC16 का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वो बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ram Charan birthday actor share rc 16 titled peddi first look for his fens ...

Image Source Social Media

Ram Charan RC16 First Look: साउथ के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल राम चरण 27 मार्च को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने अपने फैंस को एक खास तोहफा भी दे दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म RC16 का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म का ऑफिशियल नाम भी अनाउंस किया है और वो है ‘पेड्डी’. राम चरण ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पेड्डी’ का फर्स्ट कारी किया है.

Advertisment

इस पोस्ट में राम चरण काफी अलग अंदाज में नजर आ रहें हैं. उनका ये लुक देख फैंस भी इस फिल्म के काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें, इस फिल्म को बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं.

एक्टर ने शेयर की तस्वीरें

राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में फिल्म ‘पेड्डी’ से दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्टर एक बेहद खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं. उनके इस लुक में बिखरे बाल, तीखी आंखें, बढ़ी हुई दाढ़ी और नाक में नथ नजर आ रही है. इसके अलावा वो राम चरण इन पोस्टर में सिगार पीते जुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में एक्टर ने एक पुराना क्रिकेट बैट लिया हुआ है, जिसमें वो गुस्से में भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उनके पीछे लाइट से जगमगाता एक देहाती गांव का स्टेडियम भी है.

sfvzxdv

अब ऐसे में राम चरण का ये लुक देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मासिएस्ट कमबैक लोडिंग..जन्मदिन मुबारक हो चरन अन्ना'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर लुक है अन्ना'.

ये भी पढ़ें: Ram Charan Birthday Special: राम चरण के पास सिर्फ आलीशान घर और कारें ही नहीं, बल्कि एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं एक्टर

Entertainment News in Hindi Ram Charan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Happy Birthday Ram Charan Ram Charan birthday Ram Charan Birthday Update actor ram charan ram charan beard look RC16 is titled Peddi
      
Advertisment