Ram Charan Birthday Special: राम चरण के पास सिर्फ आलीशान घर और कारें ही नहीं, बल्कि एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं एक्टर

Ram Charan Birthday Special: तो चलिए हम आपको साउथ के उस स्टार से मिलवाते हैं, जो पर्दे पर अपनी एक्टिंग से राज करता है और रियल में भी किंग वाली लाइफ जीता है.

Ram Charan Birthday Special: तो चलिए हम आपको साउथ के उस स्टार से मिलवाते हैं, जो पर्दे पर अपनी एक्टिंग से राज करता है और रियल में भी किंग वाली लाइफ जीता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ram Charan Birthday...

Image Source Social Media

Ram Charan Birthday Special: हम आपसे जिस एक्टर की बात कर रहें हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार राम चरण हैं. जी हां, राम चरण का नाम साउथ के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. वहीं ‘आरआरआर’ जैसी हिट फिल्म में काम करने के बाद तो एक्टर हर तरफ छा गए हैं. वहीं राम चरण अपार दौलत के मालिक भी हैं. बता दें एक्टर 27 मार्च को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. तो चलिए ऐसे में हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

राम चरण हैं एयरलाइन कंपनी के मालिक

आपको बता दें कि राम चरण अपने परिवार के साथ 30 करोड़ के एक लग्जरी बंगले में रहते हैं, जो हैदराबाद में है. वहीं इस बंगले के अलावा एक्टर के पास मुंबई के खार इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस भी है. इसके अलावा, राम चरण के बारे में आपको एक बात जानकार हैरानी भी होगी और वो ये कि एक्टर एक एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं, जिसका नाम Truejet Airlines है. इसके लिए उन्होंने एक समय में करीब 127 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

हैरान कर देगी राम चरण की नेट वर्थ 

वहीं, राम चरण को गाड़ियों का भी शौक है. एक्टर के पास रोल्स रॉयस फेंटम, Aston Martin V8 Vantage, मर्सेडीज मेबैक GLS 600 जैसी कारें है. यही नहीं उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसकी वर्थ 100-200 करोड़ रुपए तक बताई जाती है. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण की नेट वर्थ करीब 1370 करोड़ रूपये है. वहीं एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है', लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही जान से मारने की धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी

Entertainment News in Hindi Ram Charan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Happy Birthday Ram Charan Ram Charan birthday Ram Charan age Ram Charan birthday wish actor ram charan ram charan beard look ram charan car collection
      
Advertisment