सलमान खान ने आखिरकार बिश्नोई गैंस से मिल रही धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Salman Khan On Death Threat: ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है.

Salman Khan On Death Threat: ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Salman Khan breaks silence on death threats from Lawrence Bishnoi gang at film sikandar release...

Image Source Social Media

Salman Khan On Death Threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मच अवेडेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फिल्म अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच सलामन खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'जितनी उम्र लिखी है, बस यहीं है'.

Advertisment

'जितनी उम्र लिखी है, बस यहीं है'

सलमान खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में काफी बीजी चल रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके साथ जब भाईजान से मीडिया द्वारा ये सवाल किया गया कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है? तो इसपर सलमान खान ने आसमान की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं. जितनी उम्र लिखी है, बस यहीं है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.'

धमकियों से डरा हुआ है सुपरस्टार का परिवार

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सलमान खान और उनके परिवारवालों के साथ-साथ एक्टर के दोस्तों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा मंडरा रहा है. पहले सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा लेटर मिला था. इसके बाद सलमान के घर और फार्म हाउस की रेकी और उनके घर पर फायरिंग हुई थी. इन वारदातों से भाईजान का परिवार काफी डरा हुआ है. वहीं फैंस को भी सलमान खान की हमेशा चिंता लगी रहती है. ऐसे में एक्टर के सभी चाहने वाले यही चाहते हैं कि वो हमेशा सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: L2: Empuraan की रिलीज से पहले मोहनलाल पर भड़के मुसलमान, मुस्लिम एक्टर के लिए सबरीमाला में पूजा करवाना बना मुसीबत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Lawrence Bishnoi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Gangster Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi on Salman khan ganster lawrence bishnoi Goldie Brar and Lawrence Bishnoi Salman Khan Lawrence Bishnoi lawrence bishnoi latest news lawrence Bishnoi enemy Salman Khan Lawrence Bishnoi and Salman Khan Salman Khan On Death Threat
      
Advertisment