/newsnation/media/media_files/2025/03/26/GzFxX4vE6lA6Vy2kH8Sl.jpg)
मोहनलाल इस वजह से हो रहे ट्रोल
Mohanlal trolled: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2: एम्पुरान ( L2: Empuraan) ' कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले मोहनलाल विवादों में घिरते दिख रहे हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से मुसलमान उन पर बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल पर्ची से मचा बवाल
दरअसल, एक पर्ची वायरल हुई है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मोहनलाल ने कुछ समय पहले सबरीमाला मंदिर में एक मुस्लिम एक्टर की सेहत के लिए कामना की थी. अब पर्ची जैसी ही वायरल हुई तो लोगों ने मोहनलाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब एक्टर का इस पर रिएक्शन सामने आया है. चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है.
क्या है मामला?
दरअसल, मोहनलाल 18 मार्च को सबरीमाला मंदिर गए थे.रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि एक्टर ने यहां जाकर ममूटी की सेहत के लिए मंदिर में स्पेशल पूजा की थी. ताकि वह जल्द ठीक हो जाए. सोशल मीडिया पर एक रसीद वायरल हुई जोकि देवस्वओम ऑफिस से जारी की हुई थी. इस पर ममूटी का असली नाम भी लिखा हुआ था. अब इसी पर्ची ने मोहनलाल को मुसीबत में डाल दिया है. कई कट्टरपंथी इस पूजा को इस्लाम के खिलाफ मान रहे हैं. लोगों ने इसे धर्म से जोड़ा और कहा कि वह मुस्लिम है और वह इस्लाम को फॉलो करते हैं. ऐसे में भावनाओं को आहत करने वाली घटना है. इसको लेकर अब मुस्लिम समुदाय मोहनलाल को जमकर ट्रोल कर रहा है.
Empuran at Sabarimala 💫
— Prabhu #ProudBhartiya (@Prabhulog1) March 19, 2025
An unapologetic Sanatani 🔥@Mohanlal 🙏 pic.twitter.com/nb61HeSQa2
मोहनलाल ने दी सफाई
हालांकि मोहनलाल ने इस ट्रोलिंग और विवाद पर बेबाकी के साथ जवाब भी दिया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ममूटी ने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था, बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से उनके लिए यह पूजा करवाई थी. उन्होंने आगे इसपर अपनी सफाई देते हुए कहा कि 'ममूटी उनके भाई की तरह हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए मैंने उनके जल्दी ठीक होने के लिए यह पूजा करवाई है.' फिलहाल इसको लेकर एक्टर इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की कार को बस ने मारी टक्कर, जानिए बच्चन परिवार की बहु की कैसी है हालत?