'अपनी उंगलियों पर नचाएगी...',58 की उम्र में बेटी के पापा बने Arbaaz Khan को शबाना आजमी ने दी वॉर्निंग, शेयर किया ये पोस्ट

Arbaaz Khan Baby Girl: अरबाज खान एक बार फिर से पिता बन गए हैं. शूरा खान ने एक बेटी को जन्म दिया है. बच्ची के जन्म के बाद खान परिवार काफी खुश है. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अरबाज को वॉर्निंग दी है.

Arbaaz Khan Baby Girl: अरबाज खान एक बार फिर से पिता बन गए हैं. शूरा खान ने एक बेटी को जन्म दिया है. बच्ची के जन्म के बाद खान परिवार काफी खुश है. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अरबाज को वॉर्निंग दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Arbaaz Khan Baby Girl

Arbaaz Khan Baby Girl

Arbaaz Khan Baby Girl: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 58 साल की उम्र में एक बेटी के पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक नन्ही परी को जन्म दिया. कपल ने बेटी का नाम सिपारा खान रखा है. बेटी के आने से पूरे खान परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी अरबाज को एक प्यारी-सी “वॉर्निंग” दी है.

Advertisment

शबाना आजमी ने दी अरबाज को मजेदार चेतावनी

बेटी सिपारा के जन्म के बाद शबाना आजमी ने अपने घर पर एक खास सेलिब्रेशन पार्टी रखी. इस मौके पर अरबाज खान केक काटते हुए नजर आए. शबाना आजमी ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं और लिखा अरबाज खान, बेटी सिपारा के जन्म पर ढेर सारी बधाई! सावधान रहना, ये छोटी परी तुम्हें अपनी उंगलियों पर नचाएगी, क्योंकि बेटी का हक ही यही है. इस प्यारे मैसेज पर फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया और अरबाज-शूरा को शुभकामनाएं दीं. 

अर्पिता खान के घर हुई थी अरबाज-शूरा की शादी

साल 2023 में अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी. यह शादी मुंबई में उनकी बहन अर्पिता खान के बंगले पर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी. अब बेटी के जन्म के बाद यह कपल अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर चुका है. बताया जा रहा है कि अरबाज की बहन अर्पिता और भाई सलमान खान भी सिपारा को देखने अस्पताल पहुंचे थे.

मलाइका थीं अरबाज की पहली पत्नी

अरबाज खान की पहली शादी 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी. दोनों की लव मैरिज काफी चर्चा में रही थी. शादी के बाद कपल के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ. हालांकि, 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी अरहान और अरबाज के बीच मजबूत रिश्ता बना हुआ है. बताया जाता है कि अरहान की अपनी सौतेली मां शूरा खान से भी अच्छी बॉन्डिंग है. जब शूरा ने बेटी को जन्म दिया, तो अरहान अपनी छोटी बहन से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

खान परिवार में खुशियों की बहार

बेटी सिपारा खान के आगमन से पूरा खान परिवार उत्साहित है. अरबाज और शूरा के करीबी दोस्तों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों तक ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं. अब सभी की निगाहें इस प्यारी सी “खान प्रिंसेस” की पहली झलक पर टिकी हैं.

यह भी पढ़ें: YRKKH: दूसरी बार प्रेग्नेंट होगी अभीरा, अरमान और पूरे परिवार से छिपाएगी सच्चाई

bollywood news hindi Bollywood News Shabana Azmi Sipaara Arbaaz Khan daughter Shabana Azmi congratulates Arbaaz Khan Arbaaz Khan baby girl Arbaaz Khan Baby Arbaaz Khan 2nd Marriage Arbaaz khan
Advertisment