YRKKH: दूसरी बार प्रेग्नेंट होगी अभीरा, अरमान और पूरे परिवार से छिपाएगी सच्चाई

Photo Credit : @jiohotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान कॉलेज में एक दूसरे के करीब आने वाले हैं.

Photo Credit : Jiohotstar

सबकी नजरों से अलग अभीरा और अरमान के बीच रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा.

Photo Credit : Jiohotstar

वहीं, अपकमिंग एपिसोड में अभीरा को पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट हो गई है, लेकिन वो अरमान को नहीं बताएगी.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर अरमान अभीरा को शादी के लिए प्रपोज करेगा और वो मायरा और होने वाले बच्चे के लिए हां बोल देगी.

Photo Credit : JioHotstar

अब दिवाली के स्पेशल एपिसोड में अभीरा और अरमान शादी के बाद पोद्दार हाउस में एंट्री लेंगे.

Photo Credit : Jiohotstar

सभी घर वाले मिलकर दोनों का स्वागत करेंगे और मायरा आखिरकार अपने पैरेंट्स को साथ देख खुश होगी.

Photo Credit : Jiohotstar

वहीं, जब अरमान को अभीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा वो कैसे रिएक्ट करेगा, ये देखना होगा.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर शो में पुराने विलने युवराज की एंट्री होने वाली है. अब वो अभीरा-अरमान की जिंदगी बर्बाद करेगा.

Photo Credit : JioHotstar