/newsnation/media/media_files/2025/07/02/shaan-2025-07-02-07-19-18.jpg)
Shaan Viral Video
Shaan Viral Video: बॉलीवुड के फेमस सिंगर शांतनु मुखर्जी, जिसे लोग शान के नाम से जानते हैं उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिवाना बनाया है. 'जब से तेरे नैना', 'हे शोना', 'बहती हवा सा था वो' जैसे सुपरहिट गानों को शान ने अपनी आवाज दी है. इस बीच सिंगर का लाइव कॉन्सर्ट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके हाथ से एक फैन माइक ले लेता है. फिर क्या होता है, चलिए जानते हैं.
शान के साथ क्या हुआ?
सिंगर शान हाल ही में नॉर्थ अमेरिका में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्टेज पर वो फिल्म थ्री ईडियट्स का गाना 'बहती हवा सा था वो' गा रहे थे. इस दौरान शान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्टेज किनारे आकर कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इसी बीच, उनका एक फैन उनके नजदीक आता है और शान सेल्फी के लिए झुकते हैं, और उससे कैमरे में देखने के लिए इशारा करते हैं. लेकिन वो फैन सिंगर से माइक ले लेता है. फिर शान कहते हैं कि तुम गाओगे तो वो शान का ही गाना गाने लगता है. उसकी आवाज सुनते ही शान चौक जाते हैं और अपनी आंखें बड़ी कर लेते हैं.
फैन से इंप्रेस हुए शान
वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि शान अपने फैन की आवाज से काफी ज्यादा इंप्रेस हो जाते हैं. फिर वो पहले उससे उसका नाम पूछते हैं और सभी लोगों से उसके लिए तालियां बजाने को कहते हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- 'जरूरी नहीं कि हर टैलेंटेड लोग फेमस हो.' दूसरे ने लिखा- 'बहुत ही अमेजिंग आवाज है.' वहीं, एक ने कहा दिल छूने वाली आवाज है. इसके अलावा लोग शान का गाना सुन उनमें प्यार बरसा रहे हैं. शान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, कुछ महीने पहले ही उन्होंने पत्नी राधिका मुखर्जी के साथ पुणे के प्रभाचीवाड़ी में एक नया आलीशान घर खरीदा है. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन संग इस एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी फिल्म, सालों बाद बोली- 'मैं तंग आ गई थी'
बेटी की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर देख संजय कपूर की आंखों से छलके आंसू, इमोशनल होकर कह डाली ये बात