/newsnation/media/media_files/2025/07/02/madhoo-2025-07-02-06-50-34.jpg)
Actress Reject Amitabh Bachchan
Bollywood Actress Reject Amitabh Bachchan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं है. यहां तक पहुंचने के लिए हर एक स्टार कड़ी मेहनत करता है. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उसके पास ये सब कुछ था फिर भी वो इस इंडस्ट्री को छोड़कर चले गई. हालांकि साउथ फिल्मों में इस एक्ट्रेस ने काम किया. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठे कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्में करना बंद क्यों कर दिया. अब हाल में इस हसीना ने चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं.
क्यों छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री?
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू करने वाली मधु शाह (Madhoo Shah) हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में अजय देवगन थे. इसके बाद एक्ट्रेस ने रोजा, दिलजले, एलान, यशवंत जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर साल 2011 में मधु ने बॉलीवुड छोड़ दिया. अब हाल ही लेहरें रेट्रो संग बातचीत में मधु ने इस बारे में कहा- '1997 तक मुझे एक अजीब-सा असंतोष महसूस होने लगा था. काम को लेकर कोई उत्साह नहीं बचा था. साउथ में जब मैंने सच्चे और जुनूनी डायरेक्टर्स के साथ काम किया तो बॉलीवुड में उन प्रोजेक्ट्स का काम करना अजीब लगने लगा. मैं यहां के काम करने के तरीकों से तंग आ गई थी.'
शादी कर बसाया घर
मधु शाह ने आगे कहा- 'मैं सेट पर जाने से पहले चिड़चिड़ी हो जाती थी. जो चीज कभी मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश थी, फिल्म सेट पर होना, वही मुझे परेशान करने लगी थी.' एक्ट्रेस ने बताया इसी दौरान उनकी मुलाकात पति आनंद शाह से हुई थी. उन्होंने इसे किस्मत का खेल बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'आज जिसे लोग मैनिफेस्टेशन कहते हैं, वो मैं उस वक्त महसूस कर रही थी. जब भी मैंने किसी चीज को दिल से चाहा है, वो मुझे मिली है. जैसे ही मुझे एहसास हुआ कि अब फिल्मों में नहीं रहना चाहती, उसी वक्त प्यार मेरी जिंदगी में आ गया. मैंने शादी कर ली और एक्टिंग को पूरी तरह छोड़ दिया.'
अमिताभ संग रिजेक्ट की थी फिल्म
इस दौरान मधु शाह ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था. एक्ट्रेस ने कहा- 'वो एक बड़ी फिल्म थी मिस्टर बच्चन के साथ. मेरी शादी की तारीख तय हो चुकी थी, और मैंने अपने सेक्रेटरी से साफ कह दिया था कि मैं ये फिल्म नहीं करना चाहती. उन्होंने दोबारा सोचने को कहा, लेकिन मैं अपने फैसले पर अड़ी रही.' मधू ने फिल्म का नाम तो नहीं लिया लेकिन जिस फिल्म की वो बात कर रही हैं वो 1999 में आई सूर्यवंशम थी. जिसमें सौन्दर्या लीड रोल में थीं. जिस साल ये फिल्म आई उसी साल मधु ने आनंद शाह से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- बेटी की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर देख संजय कपूर की आंखों से छलके आंसू, इमोशनल होकर कह डाली ये बात