Servant tried to rape Govinda's niece: बाॅलीवुड के हीरो नंबर वन यानि कि गोविंदा इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस करने के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं. वहीं गोविंदा के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. गोविंदा की लव-लाइफ हो या फिर उनकी फैमिली के बीच का कलेश, ये किसी से भी छिपा नहीं है. अगर कोई बात छिपी भी होती भी है तो उसे एक्टर कि पत्नी बताने में बिल्कुल भी नहीं झिझकती हैं.
दर्दनाक है ये किस्सा
लेकिन आज हम आपको गोविंदा के परिवार से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये किस्सा है जब एक नौकर ने गोविंदा के घर की इज्जत पर हाथ डालने कि कोशिश की थी. नौकर ने गोविंदा के घर की इज्जत के साथ उस वक्त रेप करने कि कोशिश की जब वह घर पर अकेली थीं. इस हादसे में उन्होंने खुद को कैसे बचाया ये किस्सा भी एक्ट्रेस खुद बता चुकी हैं.
नौकर ने की थी रेप करने कि कोशिश
दरअसल, जिसके साथ ये भयानक हादसा हुआ था वह कोई और नहीं बल्कि गोविंदा कि भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह थीं. आरती जब 13 साल की थीं तब नौकर ने उनके साथ रेप की कोशिश की थी. आरती ने इस बात का खुलासा बिग बॉस के सीजन 13 में किया था. उन्होंने अपने साथ बीते इस दर्दनाक पल का खुलासा करते हुए बताया था कि लखनऊ स्थित उनके घर पर उनके नौकर ने उनके साथ जबरदस्ती की कोशिश की थी. इस दौरान आरती घर में अकेली थी और नौकर अचानक उनके कमरे में घुस गया था.
दूसरी मंजिल से कूदकर बचाई अपनी जान
आरती ने आगे बताया कि, ‘जब नौकर ने उनके साथ रेप की कोशिश की तो उन्होंने खुद को बचाने की काफी कोशिश की. इस दौरान उन्हें कई खरोंचे लगी और जब उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला तो वह दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई.' आरती ने ये भी बताया कि ये सब उनके लिए इतना डरावना था कि वो काफी वक्त डिप्रेशन में रही और उन्हें पैनिक अटैक आने लगे. जिसके बाद उनके परिवार ने उनको संभाला. अब आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर हअपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या से लेकर अनुष्का तक, बच्चों के लिए इस पैरेंटिंग को अपना रहे सेलेब्स, आप भी ले ये सीख