ऐश्वर्या से लेकर अनुष्का तक, बच्चों के लिए इस पैरेंटिंग को अपना रहे सेलेब्स, आप भी ले ये सीख

Celebrities Parenting Tips: इन दिनों एक पैरेंटिंग स्टाइल का काफी चलन है. इसे बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अपना रहे हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Celebrities Parenting Tips: इन दिनों एक पैरेंटिंग स्टाइल का काफी चलन है. इसे बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अपना रहे हैं. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
AISHWARYA

Celebrities Parenting Tips

Celebrities Parenting Tips: इस दुनिया में बच्चा पैदा करना और फिर उसकी परवरिश करना सबसे बड़ा मुश्किल काम माना जाता है. हर एक मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे की परवरिश सही तरिके से की जाए. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने बच्चों के लिए करियर दांव पर लगा देते हैं. ऐश्वर्या (Aishwarya Rai), करीना (Kareena Kapoor) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपने बच्चों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. ताकि वो अपना पूरा समय बच्चों कि परवरिश पर दे सके. हर किसी का पैरेंटिंग स्टाइल अलग होता है. ऐसा ही एक पैरेंटिंग स्टाइल है जिसे इन सेलेब्स ने अपनाया है और ये खूब चलन में भी है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

इस पैरेंटिंग को अपना रहे सेलेब्स

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इन दिनों  पांडा पैरेंटिंग (Panda Parenting) को अपना रहे हैं. इस पैरेंटिंग पर माता-पिता अपने बच्चे की पर्सनल लाइफ पर दखल नहीं देते हैं और उसे खुद डिसिजन लेने के काबिल बनाते हैं. पैरेंट्स बच्चों को डिसिप्लिन में रहना सिखाते हैं, मोटिवेट करते हैं, सही रास्ता दिखाते हैं, ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके और लोगों के सामने खुद को रिप्रेसेंट कर सके. यही वजह है कि सेलेब्स के बच्चे छोटी उम्र में ही कैमरे के सामने आने से डरते नहीं है. आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) और या फिर तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इनके अंदर अभी से ही काफी कॉन्फिडेंस हैं. 

कैसे करे पांडा पैरेंटिंग

अगर आप भी सेलेब्स की तरह अपने बच्चों की पांडा पैरेंटिंग (Panda Parenting) करना चाहते हैं तो हम आपको इस जुड़ी कुछ चीजों के बारे में बताते हैं. अगर बच्चा कुछ गलत कर दे तो आप तुरंत गुस्सा ना करें. बच्चों पर अपनी राय ना थोपें. उनकी सुने और फिर मिलकर एक फैसला लें. बच्चों को कभी भी गलतियां ना करने को ना कहे. बल्कि गलती हो जाए तो उससे सीखने को कहें. खुलकर बच्चों से बात करें, उनसे चीजें शेयर करें ताकि वो भी आपको अपनी चीजों के बारे में बताए. बच्चों को उम्र के हिसाब से जिम्मेदारी दीजिए.

ये भी पढ़ें- हनीमून पर पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क पी गया ये एक्टर, आया इतना पसंद कि...बीवी को उठाना पड़ा ये कदम

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Anushka sharma Aishwarya Rai bachchan latest news in Hindi Aishwarya Rai Bachchan Daughter Vamika Kohli panda parenting what is panda parenting
      
Advertisment