हनीमून पर इस एक्टर ने की शर्मनाक हरकत! अपनी ही पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क पी गया

Bollywood Actor Story: मशहूर बॉलीवुड एक्टर की वाइफ ने खुलासा किया था कि हनीमून पर उनके पति ने उनका ब्रेस्ट मिल्क पी लिया था. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में...

Bollywood Actor Story: मशहूर बॉलीवुड एक्टर की वाइफ ने खुलासा किया था कि हनीमून पर उनके पति ने उनका ब्रेस्ट मिल्क पी लिया था. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में...

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
ayushmann khurrana

Bollywood Actor Story

Bollywood Actor Story: बॉलीवुड स्टार्स की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग होती हैं. फैंस अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड होते हैं. इतना ही फैंस उनके बारे में हर एक चीज जानना चाहते हैं, फिर चाहे वो स्टार्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा हो, डर्टी सीक्रेट हो या फिर कोई फनी बात ही क्यों ना हो. सोशल मीडिया पर कलाकारों के कई सीक्रेट सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक सीक्रेट मशहूर बॉलीवुड एक्टर की वाइफ ने रिवील किय था, जिसे सुनकर एक्टर भी शर्मा जाए. हसीना ने खुलासा किया था कि उनके पति उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में...

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, विक्की डोनर, बधाई हो, अंधाधुन जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की. एक्टर की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने अपनी किताब  ‘The 7 Sins of Being a Mother’ में  पर्सनल लाइफ को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए थे. जिसमें उन्होंने बताया था कि हनीमून पर आयुष्मान ने उनका ब्रेस्ट मिल्क चुरा लिया था. फिर वो  प्रोटीन शेक में मिलाकर पी गए थे. जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वो दंग रह गई थी.

मिल्क छुपाकर रखना पड़ा

ताहिरा ने अपन किताब में बताया  था कि वो अपने 7 महीने के बेटे को छोड़कर बैंकॉक हनीमून पर गई थी. लेकिन वो अपना ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल गईं थी. फिर ताहिरा ने बैंकॉक में अपना मिल्क निकालकर बोतलों में रख दिया था. उन्होंने देखा कि आयुष्मान बेडरूम में आराम से जिम प्रोटीन शेक पी रहे थे. जब उन्होंने एक्टर से पूछा कि उनका ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया तो आयुष्मान मूछों पर लगा दूध साफ करने लगे और बोले कि 'दूध का टेम्प्रेचर सही था, यह पौष्टिक था और प्रोटीन शेक में मिक्स हो गया.' इसके बाद से ही ताहिरा ब्रेस्ट मिल्क को अपने पति से छिपाकर रखने लगी थी. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: '21 लाख दूंगी अगर...', चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस मेकर्स को दी खुली चुनौती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ayushmann Khurrana latest news in Hindi Ayushmann Khurrana wife Tahira Kashyap Breast Milk
      
Advertisment