Bigg Boss 18: '21 लाख दूंगी', चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस मेकर्स को दी चुनौती

Bigg Boss 18: वीकेंड का हॉर में सलमान खान ने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया. जिसके बाद उनकी मां ने बिग बॉस को खुली चुनौती दे डाली है.

Bigg Boss 18: वीकेंड का हॉर में सलमान खान ने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया. जिसके बाद उनकी मां ने बिग बॉस को खुली चुनौती दे डाली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
chahat panday

Bigg Boss 18: Chahat Pandey

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. शो में पिछले हफ्ते घरवालों की फैमिली पहुंची थी और सभी कंटेस्टेंट अपनी मां-बच्चों से मिलकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. वहीं चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां ने घर का माहौल पुरी तरह से बदल दिया. वो अविनाश पर बुरी तरह बढ़कती नजर आई और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं, अपनी बेटी के बारे में उन्होंने कहा था कि उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और वो अगर उसकी शादी अंधे से भी कराएंगी तो चाहत कर लेंगी. लेकिन अब मामला कुछ और ही सामने आया है. वीकेंड का हॉर में सलमान खान (Salman Khan) ने चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया. जिसके बाद उनकी मां ने बिग बॉस को खुली चुनौती दे डाली है.

Advertisment

सलमान ने खोला चाहत का राज

हाल ही में विकेंड का वॉर में   सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया. सलमान ने सभी को चाहत की 5 साल की एनिवर्सरी  मनाने वाली फोटो दिखाई, जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही थी. इस दौरान अविनाश ने भी बोला की सेट पर इस बारे में सबको पता था और चाहत के लिए केक आता था. लेकिन फोटो वायरल होने के बाद चाहत की मां ने बिग बॉस को मुंहतोड़ जवाब दिया  और कहां कि फोटो में जो केक हैं वो चाहत ने अपनी को-स्टार की एनिवर्सरी के लिए मंगवाया था.

बॉस मेकर्स को दी खुली चुनौती

चाहत पांडे की मां (Chahat Pandey Mother) ने कहा कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, अगर होता तो उन्हें इस बारे में जरूर पता होता. चाहत की मां यही नहीं रुकी और उन्होंने  बिग बॉस 18 के मेकर्स को खुला चैलेंज भी दिया है. उन्होंने कहा- 'अगर वो चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढ लाते हैं या फिर उसका नाम बता देते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख रुपये दूंगी. बिग बॉस के विनर को ट्रॉफी और पैसे मिलेंगे. मैं ट्रॉफी तो नहीं दे सकती हूं, लेकिन 21 लाख रुपये नकद दूंगी.' 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बाथरूम में साथ गए चुम-करणवीर, रजत की मां ने नेशनल टीवी पर कह दी ऐसी बात

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bigg Boss 18 bigg boss News in Hindi Chahat Pandey chahat pandey mother
      
Advertisment