सेजल शाह ने 'Costao' से डायरेक्शन में रखा कदम, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म को बताया शानदार कहानी

मशहूर सिनेमेटोग्राफर सेजल शाह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'Costao' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की है. जानिए इस खास प्रोजेक्ट और उनके करियर के नए सफर के बारे में.

मशहूर सिनेमेटोग्राफर सेजल शाह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'Costao' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की है. जानिए इस खास प्रोजेक्ट और उनके करियर के नए सफर के बारे में.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
sejal shah directs costao starring nawazuddin siddiqui

मशहूर सिनेमेटोग्राफर सेजल शाह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'Costao' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की है Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी सिनेमैटोग्राफी से अलग पहचान बनाने वाली सेजल शाह (Sejal Shah) ने अब निर्देशक के रूप में अपना नया सफर शुरू कर दिया है. सेजल ने फिल्म 'Costao' से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

कैमरे के पीछे से कहानीकार बनने का सफर

Advertisment

सेजल शाह ने कई फिल्मों में सिनेमैटोग्राफर के तौर पर अपनी क्रिएटिव सोच का लोहा मनवाया है. अब डायरेक्शन में कदम रखकर उन्होंने साबित कर दिया है कि कहानी सुनाना उनके खून में है. 'Costao' के बारे में बात करते हुए सेजल शाह ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जज्बातों से भरी हुई शानदार कहानी (Fantastic Story) है. उनके मुताबिक, फिल्म में जिंदगी, रिश्ते और इंसानी जद्दोजहद को बेहद खूबसूरती से बुना गया है. सेजल ने हर फ्रेम में अपनी भावनाएं और अनुभव डाले हैं ताकि कहानी दर्शकों के दिलों तक सीधे पहुंचे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी से फिल्म में चार चांद

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे उम्दा कलाकार की मौजूदगी फिल्म की ताकत को और भी बढ़ा देती है. नवाज अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं और उनके गहरे किरदारों को सेजल की सेंसेटिव डायरेक्शन स्टाइल से सपोर्ट मिलना निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव देने वाला है. सेजल ने खुद कहा कि नवाज के साथ काम करना उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा है.

सेजल ने सिनेमैटोग्राफी के अनुभव को डायरेक्शन में कैसे बदला

सेजल शाह मानती हैं कि कैमरे के पीछे बिताए सालों ने उन्हें विजुअल स्टोरीटेलिंग की गहरी समझ दी है. इस अनुभव का फायदा उन्हें बतौर डायरेक्टर मिला है. 'Costao' के हर सीन में उनका सिनेमैटोग्राफिक टच साफ नजर आने वाला है, लेकिन अब यह विजुअल के साथ इमोशन का भी मेल होगा.

ये भी पढ़ें: आपको एंटरटेन करने इस हफ्ते आ रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, Netflix से Jio Hotstar तक मचने वाला है धमाल

सेजल शाह का यह करियर शिफ्ट बताता है कि जब आप अपने जुनून के पीछे पूरी लगन से भागते हैं तो सीमाएं सिर्फ एक शब्द बनकर रह जाती हैं. डायरेक्शन की दुनिया में उनका पहला कदम न सिर्फ उनके लिए बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ नया करना चाहते हैं.

सेजल शाह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह कॉम्बिनेशन बॉलीवुड में कुछ नया और गहराई से जुड़ा हुआ लाने का वादा करता है. 'Costao' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जज्बात है, जो सेजल के अनुभव, नवाज के टैलेंट और कहानी के दम पर दिलों तक पहुंचने को तैयार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इसे कैसे रिसीव करते हैं.

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood New in hindi Nawazuddin Siddiqui movies sejal shah directorial debut costao movie
Advertisment